भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में, नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर मंगलवार को तड़के आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद के शिविर के खिलाफ चलाए गए अभियान के बाद से विपक्ष लगातार केंद्र सरकार से जवाब मांग रही है कि इस हमले में कितने आतंकी मारे गए. जिसके बाद दोनों तरफ से जुबानी जंग अपने चरम पर पहुंच चुकी है. वहीं बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर विपक्ष के सवालों के बीच विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह के एक बयान से हंगामा मच गया है.
वीके सिंह ने कहा कि विपक्षी नेता एयरफोर्स के जहाजों के साथ चले जाते बम के साथ और गिनकर आ जाते. अगर विपक्ष गिनना चाहता है तो यही एक तरीका है. इससे पहले वीके सिंह ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों पर तंज कसते हुए चुटीले अंदाज में एक ट्वीट किया था कि रात 3.30 बजे मच्छर बहुत थे, तो मैंने 'हिट' मारा. अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं, या आराम से सो जाऊं?. वहीं उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारे में हंगामा शुरू कर हो गया है.
Union Min VK Singh on his tweet: Do you count things? Bombs were exploded, buildings were hit & will people not be killed after an explosion of a 1000 kg bomb? If killed, then you make an estimate of number of people killed. I don't know who wants to count it. It's unfortunate. pic.twitter.com/KeAmnMJ9Ik
— ANI (@ANI) March 6, 2019
पीएम मोदी ने कसा तंज
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को कहा था कि भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है, मगर भारत में बैठे कुछ लोगों को सदमा लगा है. उनका इशारा विपक्ष की तरफ था. उन्होंने विपक्ष पर पाकिस्तान से मिलकर 'महामिलावट' (सांठगांठ) करने का आरोप लगाया. विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस के नरम रवैए के चलते ही पहले आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब नहीं मिल पाया और ये अब सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल कर रहे हैं. जब इनकी सरकार थी, तब आतंकी हमले के बाद ये चुप बैठ जाते थे या वीर जवानों की कार्रवाई पर आंसू बहाते थे.
यह भी पढ़ें:- 'आतंकिस्तान' को तगड़ा झटका: अमेरिका ने पाकिस्तानियों के लिए वीजा अवधि 5 साल से घटाकर 3 महीने की
Union Min VK Singh: Agli baar jab Bharat kuch kare toh mujhe lagta hai ki vipakshi jo ye prashna uthate hain, unko hawai jahaz ke neeche baandh ke le jayein, jab bomb chale toh vahan se dekh lein target, uske baad unko vahin par utar dein, uske baad vo gin le aur wapas aajayein. pic.twitter.com/DsEy8bzVv8
— ANI (@ANI) March 6, 2019
पीएम मोदी ने कहा था, आज कांग्रेस का वही चेहरा एक बार फिर सामने आया है. मोदी ने कहा, "एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में हुई, मगर सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा है. विपक्ष के लोग पिछले एक सप्ताह से ऐसे मुंह लटकाए हुए हैं, मानो जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो.