अफरीदी के बयान पर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान का उड़ाया मजाक, सुनकर बौखला जाएंगे इमरान खान

बता दें कि शहीद अफरीदी का यह पहला विवादित बयान नहीं है. इससे पहले भी अफरीदी कश्मीर को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि कश्मीर में बेगुनाह लोग बेवजह मारे जा रहे हैं और वहां उनकी आवाज दबाई जा रही है

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ( Photo Credit: ani/facebook )

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के कश्मीर पर दिए गए बयान पर तंज कसते हुए चुटकी ली. राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने बात तो सही कहा है जो पाकिस्तान नहीं संभाल सकते हैं वे कश्मीर क्या संभाल पाएंगे. कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा रहा है और रहेगा. अफरीदी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर बड़े मंच तक सभी जगहों पर जमकर किरकिरी हुई. जिसके बाद अफरीदी को इस मसले पर सफाई देना पड़ा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि अफरीदी ने अब अपने एक ट्वीट के जरिए सफाई पेश की है, उन्होंने लिखा, 'भारतीय मीडिया ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया.

इससे पहले लंदन में छात्रों को संबोधित करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को ‘आजाद' कर देना चाहिए और उनके मुल्क को यह क्षेत्र नहीं चाहिए. पाकिस्तान की कश्मीर में दिलचस्पी नहीं है. इस वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि अपने ही चार प्रांतों को नहीं संभाल पा रहा है. इसलिए क्षेत्र को आजादी दे दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें:- शाहिद अफरीदी ने फिर उगली आग, POK को लेकर दिया विवादित बयान

बता दें कि शहीद अफरीदी का यह पहला विवादित बयान नहीं है. इससे पहले भी अफरीदी कश्मीर को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि कश्मीर में बेगुनाह लोग बेवजह मारे जा रहे हैं और वहां उनकी आवाज दबाई जा रही है. जिसके बाद उनकी भारत में जमकर आलोचना हुई थी. वहीं इसी साल अप्रैल महीने में अफरीदी ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर में सेना के आतंकरोधी अभियान के तहत मारे गए 13 आतंकियों के प्रति हमदर्दी जताया था.

Share Now

\