Coronavirus: फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, आपदा प्रबंधन कानून के तहत लिया जाएगा एक्शन: गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय (Photo Credits: ANI)

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ रहा है. आए दिन संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर फेक न्यूज की भी भरमार है. फेक पोस्ट के जरिए कोरोना वायरस को लेकर तरह तरह के अफवाहें फैलाई जा रही है. इन पोस्ट्स से जनता के बीच झूठी खबरें फैल रही हैं. कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारियां लोगों के बीच पहुंच रही हैं और देश में भय का माहौल बन रहा है. इस बीच गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से इस कोरोना वायरस के बारे में गलत जानकारी और झूठी अफवाह (Rumor) फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है. गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय गृह सचिव (Union Home Secretary) ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही है, जो कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Ajay Bhalla) ने कहा, देश में COVID-19 को लेकर गलत अफवाह फैलाई जा रही हैं. जिस कारण से देश में भ्रांति फैल सकती है. जो भी लोग इन झूठी अफवाहों को फैलाने में शामिल हैं उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और आपदा प्रबंधन कानून (Disaster Management Act) के तहत सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें- Coronavirus Lockdown: माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल पर फंसे हैं 400 यात्री? मंदिर बोर्ड के CEO ने बताया वायरल खबर का सच. 

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ FIR-

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर कई झूठी बातें फैलाई जा रही हैं. कई पोस्ट्स में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ा चढ़ा कर बताया जा रहा है तो कहीं इससे हुई मौत के आंकड़ों को गलत बताया जा रहा है. सोशल मीडिया में कोरोना वायरस के कई इलाज भी इन दिनों वायरल हो रहे हैं.

गृह सचिव अजय भल्ला ने वीजा नियमों का उल्लंघन कर भारत की यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा ऐसे लोगों ने, जिन्‍होंने हाल ही में भारत की यात्रा की है और वीजा नियमों व शर्तों की अवहेलना की है, उनके खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी जिसमें उनको ब्‍लैकलिस्‍ट किया जाना भी शामिल है