श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहले दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Ahah) ने अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को लेकर खास सुरक्षा इंतजाम के निर्देश दिए है. इसके साथ ही शाह ने सीनियर अधिकारियों को खुद सारे इंतजामों की निगरानी का भी निर्देश दिया है. अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन अनंतनाग में शहीद हुए एसएचओ अरशद खान (Arshad Khan) के घर जाकर श्रद्धांजलि देने वाले है.
मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह आज आतंकी हमले में शहीद हुए एसएचओ अरशद खान के परिजनों से मुलाकात करने वाले है. 12 जून को अनंतनाग में आतंकी हमले में घायल हुए पुलिस अधिकारी अरशद खान को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उनकी मौत हो गयी थी. अरशद खान ने आतंकियों की गोलीबारी में घिरे सीआरपीएफ के कर्मियों को बचाने के लिए वहां पहुंचकर मोर्चा संभाला था.
#ExpectedToday | Union Home Minister Amit Shah to visit the residence of Arshad Khan, SHO Anantnag in Srinagar, who lost his life in Anantnag terror attack on June 12. #JammuAndKashmir (file pic) pic.twitter.com/ezDyvAk7zG
— ANI (@ANI) June 27, 2019
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने दौरे के पहले दिन सेना और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ राज्य की सुरक्षा की स्थितियों का जायजा लिया. उन्होंने अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी की. उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को हिंसा मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से सतर्क रहने और सभी जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए. इस दौरान राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद थे.
यह भी पढ़े- अमरनाथ यात्रा: गवर्नर सत्यपाल मलिक ने दिलाया भरोसा, कहा- श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे
Union Home Minister, Shri @AmitShah chaired a meeting in Srinagar to review the security arrangements for the holy Amarnath Yatra. pic.twitter.com/RjEhmSzptO
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) June 26, 2019
सूत्रों के अनुसार उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमित शाह ने आतंरिक सुरक्षा को लेकर कई जरुरी निर्देश दिए है. इसके अलावा गृहमंत्री ने पुलिस डीजी, बीएसएफ डीजी, सीआरपीएफ डीजी, आर्मी के उधमपुर कमांडर, चीफ सेक्रेटरी जम्मू-कश्मीर के साथ भी बातचीत की.