'मिशन कश्मीर' पर गृहमंत्री अमित शाह, अमरनाथ यात्रा की विशेष सुरक्षा के दिए निर्देश, आज शहीद SHO अरशद खान के जाएंगे घर
गृहमंत्री अमित शाह ने घाटी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहले दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Ahah) ने अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को लेकर खास सुरक्षा इंतजाम के निर्देश दिए है. इसके साथ ही शाह ने सीनियर अधिकारियों को खुद सारे इंतजामों की निगरानी का भी निर्देश दिया है. अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन अनंतनाग में शहीद हुए एसएचओ अरशद खान (Arshad Khan) के घर जाकर श्रद्धांजलि देने वाले है.

मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह आज आतंकी हमले में शहीद हुए एसएचओ अरशद खान के परिजनों से मुलाकात करने वाले है. 12 जून को अनंतनाग में आतंकी हमले में घायल हुए पुलिस अधिकारी अरशद खान को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उनकी मौत हो गयी थी. अरशद खान ने आतंकियों की गोलीबारी में घिरे सीआरपीएफ के कर्मियों को बचाने के लिए वहां पहुंचकर मोर्चा संभाला था.

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने दौरे के पहले दिन सेना और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ राज्य की सुरक्षा की स्थितियों का जायजा लिया. उन्होंने अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी की. उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को हिंसा मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से सतर्क रहने और सभी जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए. इस दौरान राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद थे.

यह भी पढ़े- अमरनाथ यात्रा: गवर्नर सत्यपाल मलिक ने दिलाया भरोसा, कहा- श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे

सूत्रों के अनुसार उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमित शाह ने आतंरिक सुरक्षा को लेकर कई जरुरी निर्देश दिए है. इसके अलावा गृहमंत्री ने पुलिस डीजी, बीएसएफ डीजी, सीआरपीएफ डीजी, आर्मी के उधमपुर कमांडर, चीफ सेक्रेटरी जम्मू-कश्मीर के साथ भी बातचीत की.