नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार दोपहर को ट्रैक्टर रैली के दौरान घायल हुए दिल्ली पुलिस के जवानों से मुलाकात करेंगे. अमित शाह आज दो अस्पतालों में जाएंगे, जहां वो घायल जवानों से मिलेंगे. बता दें कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस हिंसा में एक किसान की मौत भी हुई. मृतक किसान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की मौत ट्रैक्टर पलटने से हुई है किसी तरह की गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है.
लालकिले में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने दीप सिद्धू के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है, जिसपर प्रदर्शनकारियों को भड़काने का आरोप लगा है. इस बीच अब किसान संगठनों के बीच दरार पड़नी शुरू हो गई है, बीते दिन दो संगठनों ने खुद को आंदोलन से अलग किया. Farmers Protest: भारतीय किसान यूनियन ने अपना धरना लिया वापस, 57 दिनों बाद खोला गया चिल्ला बॉर्डर.
घायल पुलिसकर्मियों से मिलेंगे गृह मंत्री:
Union Home Minister Amit Shah (file photo) to visit two hospitals where police personnel injured in the violence during farmers' tractor rally on January 26 have been admitted in north Delhi. pic.twitter.com/dR1m1ZskBq
— ANI (@ANI) January 28, 2021
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कम से कम 15 गांवों की एक पंचायत ने बुधवार को तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेरा डाले किसानों से 24 घंटे के भीतर सड़क खाली करने को कहा.
दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस के साथ हुए समझौते को तोड़ने के लिए योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर एस.राजेवाल समेत कम से कम 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है. उन्हें 3 दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है.
हिंसा के बाद दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले को 31 जनवरी तक बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि लाल किला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक पर्यटकों के लिए बंद किया जा रहा है.