कोरोना संकट से उबारने के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा, छोटे उद्योग को देगी 3 लाख करोड़ का बिना गारंटी लोन

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज (13 मई) 20 लाख करोड़ रुपये के ‘विशेष आर्थिक पैकेज’ (Stimulus Package) का ब्लू प्रिंट देश के सामने पेश किया.

निर्मला सीतारमण (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज (13 मई) 20 लाख करोड़ रुपये के ‘विशेष आर्थिक पैकेज’ (Stimulus Package) का ब्लू प्रिंट देश के सामने पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पैकेज के जरिए देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) समेत उद्योग जगत के लिए 3 लाख करोड़ के बिना गारंटी के लोन देने की घोषणा की.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि समाज के कई वर्गों से बातचीत कर इस पैकेज को तैयार किया गया है. पैकेज के जरिए देश के ग्रोथ को बढ़ाना है. भारत को आत्मनिर्भर बनाना है, इसलिए इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान (Atma Nirbhar Bharat Abhiyan) कहा जा रहा है. लेकिन आत्मानिर्भर भारत का मतलब यह नहीं है कि भारत को एक अलगाववादी देश (Isolationist Country) होना चाहिए. कांग्रेस का कटाक्ष- उम्मीद है कि आर्थिक पैकेज बीजेपी की पहली घोषणाओं जैसा नहीं होगा

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मध्यम, सूक्ष्म, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग और घरेलू उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. इन एमएसएमई को तीन लाख करोड़ रुपए का कोलेट्रल फ्री ऑटोमैटिक लोन दिया जाएगा. इसमें किसी भी तरह की गारंटी और कोई कोलेट्रल देने की जरूरत नहीं है. इसकी समय सीमा 4 वर्ष होगी और पहले 1 साल मूलधन नहीं चुकाना होगा.

Share Now

\