Union Budget 2022: बजट आज, चुनाव और किसान मुद्दे के साथ इन बातों पर हो सकता है सरकार का फोकस
कोरोना की तीसरी लहर और चुनावी मौसम के बीच आने वाला यह बजट कई मायनों में खास है. इस आम बजट का असर चुनावों पर भी पड़ सकता है इसलिए हर किसी को उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस बार उनकी झोली में कुछ अच्छा जरूर डालेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज देश का आम बजट (Union Budget 2022) पेश करने वाली हैं. इस बजट पर सभी की निगाहें हैं. कोरोना की तीसरी लहर और चुनावी मौसम के बीच आने वाला यह बजट कई मायनों में खास है. इस आम बजट का असर चुनावों पर भी पड़ सकता है इसलिए हर किसी को उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस बार उनकी झोली में कुछ अच्छा जरूर डालेगी. इस बजट में मध्य वर्ग को टैक्स में कितनी राहत मिलेगी, महिलाओं और युवा वर्ग के लिए क्या खास होगा, किसानों के लिए क्या सौगात रहेगी हर कोई इसका इंतजार कर रहा है.
कोरोना की तीसरी लहर के बीच आ रहे इस बजट से अर्थव्यवस्था किस दिशा में जाएगी हर कोई यह जानना चाहता है. अब देखना यह होगा कि इस बजट से इकोनॉमि को बूस्टर डोज मिलता है या नहीं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना चौथा बजट पेश करेंगी. चुनावी मौसम और कोरोना काल में आ रहे इस बजट से आम आदमी को टैक्स में राहत की उम्मीद है.
चुनावों का पड़ेगा असर
उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों से ठीक पहले देश का आम बजट आ रहा है, इसलिए बजट पर चुनावों का असर जरूर दिखेगा. सरकार चुनावों को देखते हुए कई बड़े ऐलान कर सकती है. सरकार के सामने ये एक बड़ी चुनौती है कि चुनावी राज्यों के लोगों को बजट से कैसे खुश किया जाए.
किसानों को मिल सकती है सौगात
पिछले लंबे समय से किसान केंद्र के खिलाफ खड़े दिखे हैं. किसानों के आंदोलन से सरकार ने कृषि कानून तो वापस ले लिए लेकिन केंद्र के सामने किसानों को खुश करना भी एक बड़ी चुनौती है. किसानों का मुद्दा अभी भी गरम है. चुनावी मुद्दों में भी यह मुद्दा बेहद बड़ा हो गया है ऐसे में संभव है कि सरकार बजट में किसानों को सौगात देकर उन्हें खुश करने की कोशिश करे.
गरीबों और और ग्रामीण इलाकों के लिए हो सकता है कुछ खास
इस बजट में सरकार गरीबों और ग्रामीण इलाकों को आगे बढ़ाने के लिए क्या करती है यह बेहद अहम मुद्दा है. गरीबों को कौन-कौन सी सौगात मिलेगी, ग्रामीण इलाकों में रोजगार के क्या अवसर बढ़ेंगे इस पर सभी की निगाहें हैं.
स्वास्थ्य बजट बढ़ाने की चुनौती
कोरोना काल में स्वास्थ्य बजट महत्वपूर्ण है. देश की स्वास्थ्य व्यवस्था विकास की पटरी पर दौड़ सके और गरीबों सहित मध्यम वर्ग को इस क्षेत्र में बेहतर सुविधा मिले यह जरूरी है. उम्मीद है कि इस आम बजट में स्वास्थ्य बजट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद
आम आदमी टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद कर रहा है. बीते साल महामारी के चलते टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया था. पुराने टैक्स सिस्टम में 2.5 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगता है. अगर किसी की कमाई 2.5 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक की है तो उस व्यक्ति पर 5 फीसदी का टैक्स लगता है.