Video: गाजियाबाद में एक सोसाइटी में शराब के नशे में एक डॉक्टर ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये घटना गाजियाबाद के मुरादनगर में लैंडक्राफ्ट मेट्रो होम्स सोसायटी की है. डॉक्टर का नाम डॉ राजेश शर्मा बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते है की शर्मा के साथ कुछ लोग और है जो गार्ड से बहस कर रहे है, देखते ही देखते ये बहस हाथापाई और उसके बाद मारपीट में बदल जाती है. बताया जा रहा है की ये मारपीट जब की गई तो डॉक्टर शराब के नशे में था. इस फुटेज के आधार पर अब डॉक्टर और उसके दोस्तों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. ये भी पढ़े :Video: चोरों के हौसले बुलंद! एक ही एटीएम से दो बार चोरी, कार में उठाकर ले गए बैटरियां, गाजियाबाद की घटना
डॉक्टर ने की गार्ड के साथ मारपीट
गाज़ियाबाद
➡डॉक्टर ने शराब पीकर सोसयटी के गार्ड से की मारपीट
➡डॉ राजेश शर्मा ने दोस्तों के साथ मिलकर गार्ड को पीटा
➡मारपीट की घटना सोसयटी के CCTV में कैद
➡मुरादनगर में लैंडक्राफ्ट मेट्रो होम्स सोसायटी का मामला#Ghaziabad @ghaziabadpolice pic.twitter.com/9R7rKlLElx
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 9, 2024











QuickLY