दिल्ली के शाहदरा में दिवाली की रात एक परिवार के लिए खुशियों का यह त्योहार मातम में बदल गया. जब परिवार अपने घर के बाहर दीयों की रौशनी के बीच दिवाली मना रहा था, तभी दो हथियारबंद हमलावरों ने बेतरतीब फायरिंग कर दी. इस घटना में 40 वर्षीय आकाश शर्मा और उनके 16 वर्षीय भतीजे ऋषभ शर्मा की जान चली गई, जबकि आकाश का 10 साल का बेटा कृष गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे की है, जब आकाश और ऋषभ अपने घर के बाहर पटाखे जला रहे थे. अचानक दो लोग स्कूटी पर आए. इनमें से एक ने आकाश के पांव छूकर आशीर्वाद लिया और फिर अचानक अपनी बंदूक से उन पर गोलियां चला दीं. इस दौरान कृष को भी गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी घटना कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि आकाश और ऋषभ क्या कर रहे थे, तभी हमला हुआ.
योगेश, मृतक आकाश का बड़ा भाई और ऋषभ का पिता, घटना के समय घर की पहली मंजिल पर थे. उन्होंने गोली की आवाज सुनते ही नीचे आकर अपने छोटे भाई आकाश को खून में लथपथ पाया और उसके कुछ ही दूरी पर अपने बेटे ऋषभ को भी इसी हालत में देखा. योगेश ने बताया कि कुछ समय पहले उनके छोटे भाई ने एक व्यक्ति को पैसे उधार दिए थे. जब उसने पैसे वापस मांगे, तब उसी व्यक्ति ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया. योगेश का आरोप है कि आरोपी ने पहले उन्हें फंसाने की कोशिश की और फिर इस हत्या की साजिश रची.
दिल्ली के शाहदरा में दिवाली की रात डबल मर्डर -
हत्यारे गली में आए। पैर छूकर दिवाली की बधाई दी और चाचा आकाश की गोली मारकर हत्या की। भतीजा ऋषभ उन्हें पकड़ने को दौड़ा तो हत्यारों ने उसको भी गोली मार दी। pic.twitter.com/CFhxWl51hK
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 1, 2024
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जो कि आकाश के पांव छूकर आशीर्वाद लेने वाला था. अधिकारी का कहना है कि यह मामला पहली नजर में आपसी दुश्मनी का प्रतीत होता है. पीड़ित परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे और आगे की जांच जारी है.