Maharashtra: ठाणे के उल्हासनगर में बिल्डिंग का स्लैब गिरा, 7 लोगों की मौत
उल्हासनगर में इमारत का छज्जा ढहा (Photo Credits: IANS/ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे (Thane) जिले के उल्हासनगर (Ulhasnagar)  में शुक्रवार देर रात को एक बिल्डिंग का स्लैब ढह जाने से सात लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं. इस संबंध में जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. शहर के नेहरू चौक इलाके में 29 फ्लैटों वाली 26 साल पुरानी साईं शक्ति बिल्डिंग में यह हादसा हुआ. रात करीब 9 बजे, स्थानीय लोगों ने कहा कि इमारत के लिविंग रूम क्षेत्रों से अचानक कुछ गड़गड़ाहट की आवाजें, कंपन और फिर स्लैब के बड़े पैमाने पर दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज आई. यह भी पढ़ें- Maharashtra Lockdown Extended: महाराष्ट्र में 15 दिन बढ़ाया गया लॉकडाउन, 1 जून को जारी होंगे नए दिशा-निर्देश.

उल्हासनगर फायर ब्रिगेड, ठाणे फायर ब्रिगेड और ठाणे आपदा बचाव बल, पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ितों के शवों को शनिवार सुबह मलबे से बरामद किया. मलबे के नीचे दबे संदिग्ध लोगों का पता लगाने और उन्हें बचाने के लिए कोशिशें जारी हैं.

उल्हासनगर में बिल्डिंग का स्लैब गिरा-

घटनास्थल पर चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन-

इस घटना में जान गंवाने वालों की पहचान मोंटी मिलिंद पार्शे (12), ऐश्वर्या हरीश डोडवाल (23), हरीश डोडवाल (40), सावित्री पार्शे (60) और संध्या डोडवाल (45) के रूप में हुई है. अन्य मृतकों की पहचान अभी की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचे कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा