Ukrainian National Found Dead in Goa: बेनौलिम में किराए के विला में मृत मिला यूक्रेनी नागरिक, जांच जारी

गोवा के बेनौलिम में किराए के विला में एक यूक्रेनी नागरिक दिमित्रो गुरोव (49) का शव बरामद किया गया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि शव बुधवार की देर शाम बरामद किया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पणजी, 9 जून : गोवा के बेनौलिम में किराए के विला में एक यूक्रेनी नागरिक दिमित्रो गुरोव (49) का शव बरामद किया गया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि शव बुधवार की देर शाम बरामद किया गया.

दिमित्रो गुरोव दिसंबर 2021 में गोवा आया था. तब से वह बेनाउलिम बीच के पास किराए के विला में रह रहा था. पुलिस इंस्पेक्टर मेलसन कोलाको ने आईएएनएस को बताया, "उसका दोस्त भी उसके साथ विला में रह रहा था. उसने इलाके के स्थानीय लोगों को इकट्ठा किया और फिर हमें घटना की जानकारी दी." यह भी पढ़ें : Mumbai: भीड़ का तालिबानी इंसाफ, मोबाइल चोरी के शक में युवक को बर्बरता से पीटा, हुई मौत

पुलिस ने कहा, "पोस्टमॉर्टम आज या कल किया जाएगा." सूत्रों ने बताया कि गोवा पुलिस आगे की प्रक्रिया के लिए यूक्रेन के दूतावास से संपर्क करने की प्रक्रिया में है. अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. कोलवा पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

Share Now

\