Ujjain Shocker: उज्जैन में लहसुन की फसल की रखवाली कर रहे किसान की हत्या

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में लहसुन की फसल की रखवाली करने वाले किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में जुट गई है.

Credit- Pixabay

उज्जैन, 19 मार्च : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में लहसुन की फसल की रखवाली करने वाले किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भाट पचलाना थाना के बालोदा लक्खा गांव के किसान किशन सिंह सोमवार की रात को अपने खेत पर लहसुन फसल की रखवाली करने गए थे और जब वह मंगलवार की सुबह घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई.

मौके पर जाकर परिजनों ने देखा तो उनके सिर से खून बह रहा था और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें थीं. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और कहा जा रहा है कि इस हत्याकांड में उनके करीबी शामिल हो सकते हैं. किशन सिंह के खेत के पास ही उनके अन्य रिश्तेदारों के भी खेत हैं. यह भी पढ़ें : हरियाणा: सैनी सरकार मंगलवार को करेगी अपना पहला मंत्रिमंडल विस्तार

बताया गया है कि इस बार लहसुन की फसल अच्छी हुई है और लोगों को उम्मीद है कि अच्छे दाम भी मिल सकते हैं. लिहाजा किसान लहसुन की फसल की पहरेदारी भी कर रहे हैं. कई खेतों पर तो किसानों ने अपने साथ प्राइवेट एजेंसी के सुरक्षाकर्मी भी तैनात कर रखे हैं.

Share Now

\