उज्जैन में महिला सहकर्मी के साथ Kiss का वीडियो वायरल होने पर डॉक्टर को पद से हटाया गया, ऑपरेशन थिएटर में बनाया गया था यह Video

उज्जैन के जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन का कथित तौर पर एक सहकर्मी महिला को ‘किस’ करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर रविवार को उन्हें पद से हटा दिया गया.

वीडियो लीक होने पर मचा हड़कंप ( फोटो क्रेडिट- twitter )

उज्जैन: महाकाल की नगरी उज्जैन के जिला चिकित्सालय (Ujjan District Hospital) के सिविल सर्जन (Civil Surgeon) का कथित तौर पर एक सहकर्मी महिला को ‘किस’ (Kiss a woman) करने का वीडियो (video) सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (Viral) होने पर रविवार को उन्हें पद से हटा (Removed from post) दिया गया. उज्जैन जिले के कलेक्टर शशांक मिश्रा के मुताबिक, किस करने जो मामला आया है, वह किसी अधिकारी के लिए उचित नहीं है. ऐसे में मामले की गंभीरता की देखते हुए जिला चिकित्सालय में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. राजू निदारिया को पद से हटा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि उनके स्थान पर डॉ पी. एन. वर्मा को नियुक्त किया गया है. मिश्रा ने बताया कि मैंने निदारिया को नोटिस जारी कर दिया है. वह पिछले दो दिन से छुट्टी पर हैं. उनका जवाब आने के बाद मैं मामले में आगे की कार्रवाई करूंगा. यह भी पढ़े: फिर शर्मसार हुई दिल्ली, 11 साल की मासूम के साथ अस्पताल में रेप

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहन मालवीय ने बताया कि संभागीय आयुक्त इस घटना की जांच के आदेश देंगे. यह भी पढ़ें: आत्महत्या की कोशिश करने के बाद अस्पताल में हुई प्रेमी जोड़े की शादी, परिवार वालों को मंजूर नहीं था यह रिश्ता

सूत्रों के अनुसार इस वीडियो में जो महिला नजर आ रही है, वह नर्स के पद पर काम करती है और प्रतीत होता है कि यह वीडियो जिला चिकित्सालय के आपरेशन थियेटर में बनाया गया है. गौरतलब है कि जब मालवीय ने सवाल किया गया कि क्या यह वीडियो आपरेशन थियेटर में बनाया गया है, तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

Share Now

\