NRI को आधार जारी करने का सिस्टम 3 महीने में हो जाएगा तैयार: यूआईडीएआई

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कहाकि वह भारतीय पासपोर्ट धारक प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को 180 दिन की अनिवार्य समय-सीमा के बिना आधार कार्ड जारी करने की सुविधा के लिए अपनी प्रणाली को तीन माह में तैयार कर लेगा.

आधार कार्ड (Photo Credits: PTI)

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा कि वह भारतीय पासपोर्ट धारक प्रवासी भारतीयों (NRI) को 180 दिन की अनिवार्य समय-सीमा के बिना आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करने की सुविधा के लिए अपनी प्रणाली को तीन महीने में तैयार कर लेगा. यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडेय (UIDAI CEO Ajay Bhushan Pandey) ने कहा कि प्राधिकरण की प्रणाली को इस सुविधा के लिए तैयार किया जा रहा है और अनिवार्य विधायी कदमों (Legal Measures) को जल्द अधिसूचित कर दिया जाएगा. इसके लिए प्रणाली तीन महीने के भीतर तैयार हो जाएगी.

अजय भूषण पांडेय ने कहा, ‘हम उपयुक्त प्रौद्योगिकी बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं और हम एक ‘मिलने का समय’ तय करने की सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे ताकि देश से बाहर रह रहे लोग भी एक तय समय, नियत जगह की मांग कर सकें ताकि वे जैसे ही भारत आएं जल्द से जल्द आसानी से अपने आधार को बनवा सकें.’ यह भी पढ़ें- Budget 2019 में NRI के लिए मोदी सरकार की सौगात, भारत आते ही मिलेगी आधार कार्ड की सुविधा.

दरअसल,  पांच जुलाई को बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय पासपोर्ट रखने वाले प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को देश में आने पर तुरंत आधार कार्ड जारी करने का प्रस्ताव किया था. सीतारमण ने कहा था, ‘मैं भारतीय पासपोर्टधारक प्रवासी भारतीयों को भारत आने पर आघार कार्ड जारी करने पर विचार का प्रस्ताव करती हूं. इसके लिए उन्हें अनिवार्य 180 दिन की अवधि का इंतजार नहीं करना होगा.’

पीटीआई इनपुट

Share Now

\