कोरोना संकट के बीच मंदी का हवाला देते हुए उबर ने 3,700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
उबर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: पुरे विश्व में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस दौरान लगभग कई देशों में लॉकडाउन की वजह से उद्योग जगत भी प्रभावित हो रहा है. इसी कड़ी में ऑनलाइन टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली उबर (Uber) कंपनी ने अपने कार्यबल से 3700 से अधिक लोगों को हटाने का फैसला लिया है. इसकी सुचना उबर ने अपने कर्मचारियों को एक वीडियो कॉल के जरिए दिया. खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि यह वीडियो कॉल लगभग तीन मिनट के आस-पास था.

कंपनी का कहना है कि फिलहाल मार्केट में काफी मंदी है और कंपनी के पास कई कर्मचारियों के लिए कोई काम नहीं है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि चालू कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को लगभग 2.9 अरब डॉलर का घाटा हुआ है. कंपनी को हुए इस घाटे के लिए उबर कॉस्ट कटिंग कर रही है जिससे वह अपनी बैलेंस शीट में कुछ सुधार कर सके.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 से उबरे 27 वर्षीय आईपीएस अधिकारी प्लाज्मा दान के लिए आगे आए

बता दें कि कोरोना महामारी से लगभग पूरा देश परेशान है. विश्व भर में इस वायरस से अबतक 43 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2.95 लाख से अधिक संक्रमितों की मौत हो चुकी है. दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 83 हजार को पार कर गई है और 14 लाख 08 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.