मुस्लिम देश UAE ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया बड़ा सम्मान, 'जायद मेडल' से नवाजा

यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जायद मेडल से सम्मानित किया है.

शेख मोहम्मद बिन जायद और पीएम मोदी (Photo- PTI)

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद (Shaikh Mohammed bin Zayed) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) को 'जायद मेडल' से सम्मानित किया है. बता दें कि यह सम्मान वहां के राजाओं, राष्ट्रपतियों और राष्ट्र प्रमुखों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. यह पुरस्कार दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही मित्रता और संयुक्त रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने में पीएम मोदी की भूमिका की सराहना करता है.

घोषणा पर टिप्पणी करते हुए शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सुप्रीम कमांडर ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक संबंधों के स्तर तक बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें- बालाकोट एयर स्ट्राइक पर विंग कमांडर अभिनंदन के पिता का बड़ा बयान, कहा- मारे गए होंगे 250 से 300 आतंकी

शेख मोहम्मद बिन जायद ने कहा कि हमारे प्रिय मित्र भारतीय प्रधानमंत्री को जायद मेडल से सम्मानित कर हम उनके संबंधों और मैत्रीपूर्ण संबंधों को विकसित करने में उनकी भूमिका और प्रयासों की सराहना करते हैं, जो यूएई और भारत गणराज्य के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के रिश्तों  का विस्तार करते हैं.

बता दें कि पीएम मोदी के कारण भारत और यूएई के बीच दोस्ती बढ़ी है. इन रिश्तों के चलते ही यूएई भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले कई आतंकियों को भारत को सौंप चुका है. पिछले कुछ दिन पहले ही यूएई ने अगस्ता वेस्टलैंड डील में रिश्वतखोरी के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को भी भारत को सौंपा था. इसके इस मामले में एक अन्य आरोपी को दीपक तलवार को भी भारत को सौंपा था.

Share Now

संबंधित खबरें

UAE Beat Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को 2 रनों से दी शिकस्त, गल्फ टी20I चैंपियनशिप के खिताब पर किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match 1st Inning Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को दिया 154 रनों का टारगेट, तनिष सूरी ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

UAE vs KUW Final Dream11 Team Prediction: कुवैत बनाम संयुक्त अरब अमीरात Gulf T20I Championship 2024 फाइनल मुकाबले में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

UAE vs KUW, Gulf T20I Championship 2024 Final Live Streaming: गल्फ टी20आई चैंपियनशिप के फाइनल में कुवैत से भिड़ेगी संयुक्त अरब अमीरात, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\