Maharashtra: टास्क फोर्स ने की 2 हफ्ते के कड़े लॉकडाउन की सिफारिश, सीएम उद्धव कल लेंगे फैसला
कोविड टास्क फोर्स के कुछ सदस्यों ने कहा कि चेन ब्रेक करने के लिए 14 दिनों के कड़े लॉकडाउन की जरूरत है. महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा, आज की बैठक में कुछ लोगों का विचार था कि 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए, कुछ 3 सप्ताह के लॉकडाउन के पक्ष में थे. इस बाबत अब कल फिर बैठक होगी.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार की चिंता बढ़ा दी हैं. क्योंकि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बेकाबू होते जा रहा हैं. हालांकि सरकार की तरफ से नाईट कर्फ्यू के साथ ही वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और कोविड-19 टास्क फोर्स (COVID1-9 Task Force) से बात हुई. बातचीत के दौरान टास्क फोर्स ने महाराष्ट्र सरकार से लॉकडाउन की सिफारिश की. COVID-19: मुंबई में कोरोना की रफ्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक, क्या आम लोगों के लिए फिर बंद होगी लोकल ट्रेन की सेवाएं?
कोविड टास्क फोर्स के कुछ सदस्यों ने कहा कि चेन ब्रेक करने के लिए 14 दिनों के कड़े लॉकडाउन की जरूरत है. महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा, आज की बैठक में कुछ लोगों का विचार था कि 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए, कुछ 3 सप्ताह के लॉकडाउन के पक्ष में थे. इस बाबत अब कल फिर बैठक होगी.
कल फिर होगी बैठक
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा, स्टेट टास्क फोर्स के साथ आज की बैठक में सभी का विचार था कि राज्य में लॉकडाउन लागू किया जाए, SOP और दिशानिर्देशों पर चर्चा की जाएगी.
सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत के दौरान टास्क फोर्स ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इसकी कड़ी को तोड़ने के साथ ही मृत्यु दर में कमी लाने के लिए लॉकडाउन लगाने की जरूरत है. टास्क फोर्स की बैठक में कुछ सदस्यों ने 8 दिन और कुछ ने दो हफ्ते यानी 14 दिन लगाने के बारे में वकालत की. जिस पर सीएम उद्धव ठाकरे को फैसला लेना हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 30 अप्रैल तक रात के 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इसके साथ ही राज्य में इन प्रतिबंधों के साथ ही धारा 144 भी लगाया गया है.