Jammu Kashmir: कश्मीर में वाहन में लड़की का बलात्कार करने का प्रयास कर रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को एक वाहन में एक लड़की का कथित तौर पर बलात्कार करने के प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर, 6 अप्रैल : जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम जिले में सोमवार को एक वाहन में एक लड़की का कथित तौर पर बलात्कार (Rape) करने के प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पोस्ट मीरबाजार पुलिस को सूचना मिली कि जिले के काजीगुंड इलाके में दो व्यक्ति एक लड़की का बलात्कार करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हफीज फारूक पर्रे और उबैद अयूब रैना नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 652 नए मामले

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है.

Share Now

\