पटना, 20 नवंबर: देश के कई राज्यों में शुक्रवार यानि आज धूमधाम से छठ पूजा (Chhath Puja) का तीसरा दिन मनाया गया. आज की शाम श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से इस बार घाटों पर कई तरह के प्रतिबंध देखने को मिले, लेकिन लोगों के आस्था में किसी तरह की कमी नहीं देखी गई. इस बीच बिहार (Bihar) के सारण (Saran) जिले में स्थित छपरा (Chapra) इलाके से खबर आ रही है कि यहां छठ पूजा के दौरान जश्न बाजी में हुई गोलीबारी में दो लोग घायल घायल हो गए. इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. दोनों घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैं.
बता दें कि देश में छठ पूजा (Chhath Puja) की धूम मची हुई है. छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. 18 नवंबर को नहाय खाय (Nahay Khay) और 19 नवंबर को लोहंडा खरना (Lohand And Kharna) की रस्म को निभाने के बाद आज (20 नवंबर 2020) व्रती शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया.
Two people injured in celebratory firing during chhath puja in Chapra area of Saran, Bihar. One of them is seriously injured: Dr Shahid, a doctor at Sadar hospital pic.twitter.com/iWcWwYQpaj
— ANI (@ANI) November 20, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | बिहार में छठ पूजा पर दिखा महामारी का भारी असर
छठ पूजा के इस पावन अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी अपने सरकारी आवास पर इस महापर्व को मनाया. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के परिवार के लोगों ने भी छठ का व्रत रखा हुआ है. इस दौरान नीतीश कुमार ने पटना में अपने आवास पर छठ पूजा आयोजन में हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ईश्वर से राज्य और देशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की.