उज्जैन में शुक्रवार देर शाम महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के पास एक दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. मिट्टी धंसने के कारण महाकाल मंदिर के पास स्थित महाराज वाड़ा स्कूल की दीवार गिर गई, जो फिलहाल हेरिटेज बिल्डिंग के रूप में विकसित की जा रही थी. हादसे में जयसिंहपुरा की 22 वर्षीय फरहीन और शिवशक्ति नगर के 27 वर्षीय अजय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शारदा बाई (40 वर्ष) और तीन साल की बच्ची रूही घायल हो गईं. दोनों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्रशासन ने अब राहत कार्य पूरा कर लिया है. इलाके में लगातार बारिश हो रही है.
दिवार हादसे में दो लोगों की मौत
#WATCH | Madhya Pradesh: 2 dead and 2 injured after a wall collapsed in Ujjain due to heavy rain. More people feared trapped, further details awaited
(Visuals from hospital) pic.twitter.com/wLzYQVKCde
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 27, 2024
मध्य प्रदेश में बारिश का कहर
मौसम विभाग ने पहले से ही इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. राज्य में अब तक औसतन 42.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से काफी अधिक है.
आगे भी जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी मध्य प्रदेश में ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण बारिश तेज हो रही है. अगले 2-3 दिनों तक इंदौर, उज्जैन, रीवा, ग्वालियर और सागर में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.













QuickLY