Mumbai Boat Accident: मुंबई बोट हादसे में अब तक दो लोगों की मौत, आठ यात्री लापता; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आइलैंड जा रही एक फेरी बुधवार को समुद्र में अचानक पलट गई. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग अभी भी लापता हैं. वहीं, 75 अन्य यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया.

Photo- ANI

Mumbai Boat Accident: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आइलैंड जा रही एक फेरी बुधवार को समुद्र में अचानक पलट गई. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग अभी भी लापता हैं. वहीं, 75 अन्य यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. जानकरी के अनुसार, फेरी में कुल 85 यात्री सवार थे, जिनमें चालक दल के सदस्य भी शामिल थे. मुंबई महानगरपालिका ने जानकारी दी कि जिन पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, उनकी हालत गंभीर है, जबकि बाकी लोग स्थिर हैं.

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फेरी के पास एक स्पीड बोट चक्कर लगाते हुए लोगों को बचा रहा है.

ये भी पढें: VIDEO: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास पलटी नाव, एलीफेंटा आइलैंड जा रहे थे सभी यात्री; बचाव कार्य जारी

''स्पीड बोट से टकराने के बाद पलटी फेरी''

''मुंबई नाव दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 8 लापता''

नौसेना, कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस तैनात

घटना के बाद भारतीय नौसेना, कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस के बीच समन्वय से बचाव अभियान शुरू किया गया. बचाव अभियान में 11 नौसेना की नावें, तीन मरीन पुलिस की नावें और एक कोस्ट गार्ड की जहाज शामिल है. इसके अलावा, चार हेलीकॉप्टरों को भी खोज और बचाव (SAR) कार्यों के लिए तैनात किया गया है, ताकि कोई भी बचे हुए यात्री मिल सके.

CM फडणवीस ने घटना का लिया संज्ञान

राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि सात से आठ यात्री अभी भी लापता हैं, जिनकी खोज जारी है. फडणवीस ने यह भी जानकारी दी कि फेरी के पलटने का कारण एक स्पीड बोट था, जो कथित तौर पर भारतीय नौसेना या कोस्ट गार्ड की हो सकती है. उसने नियंत्रण खो दिया था, जिससे फेरी से टक्कर हो गई.

Share Now

\