VIDEO: कोच्चि से चेन्नई जा रही फ्लाइट में दो यात्रियों में हुई झड़प, एक ने विमान को बम से उड़ाने की दी धमकी, आनन-फानन में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
(Photo Credits ANI)

Bomb Threat in Kochi Chennai Flight: कोच्ची से चेन्नई जा रही एक फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उड़ान के दौरान दो यात्रियों के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े में एक विदेशी यात्री भी शामिल था. गुस्से में आकर एक यात्री ने विमान में बम रखने की धमकी दी, जिससे अफरातफरी मच गई. विमान के अधिकारियों ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की और तीन घंटे तक विमान की जांच की. इस दौरान यात्रियों की घबराहट और डर साफ देखा गया. हालांकि, जांच के बाद विमान में कोई बम नहीं मिला और सभी यात्री राहत की सांस ले पाए.

जानकारी के अनुसार, इस फ्लाइट में 85 यात्री सवार थे. उड़ान भरने के बाद विमान को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और लगभग 3 घंटे तक विमान की गहन जांच की गई.

ये भी पढें: Bomb Threat on Republic Day! गणतंत्र दिवस समारोह में बम की धमकी, जम्मू पुलिस की जांच के बाद हुआ बड़ा खुलासा

विमान को बम से उड़ाने की धमकी

जम्मू और कश्मीर में मिली थी बम धमाके की धमकी

इसके अलावा, जम्मू और कश्मीर में रिपब्लिक डे के आयोजन से पहले भी एक और बम धमकी की खबर आई. यह धमकी एक यूजरनेम "Dise Lish" से विभिन्न सरकारी विभागों के मेल अकाउंट्स पर भेजी गई थी, जिसमें जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को निशाना बनाया गया था. हालांकि, सुरक्षा अधिकारियों ने किसी भी प्रकार के खतरे को नकारते हुए समारोह की सुरक्षा सुनिश्चित की.

14 जनवरी को भी मिली भी ऐसी धमकी

इससे पहले, 14 जनवरी को मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 5101 को भी एक बम धमकी मिली थी. फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में ले जाकर यात्रियों को खाली कर दिया गया था, और सुरक्षा जांच के बाद यह धमकी भी फर्जी साबित हुई. मुंबई एयरपोर्ट पर इस घटना के बाद एक घंटे तक आपातकाल घोषित किया गया था.

बढ़ रही है फर्जी बम धमकी की घटनाएं

इस तरह की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2022 से नवंबर 2023 तक लगभग 1,143 फर्जी बम धमकियां घरेलू उड़ानों पर हुईं. इनमें से 994 धमकियां तो इस साल ही आई थीं. इन घटनाओं से न केवल यात्रियों में डर पैदा होता है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी दबाव बढ़ जाता है.