मध्यप्रदेश: जबलपुर में दो डॉक्टर ने जीवित मरीज का बनाया ‘डेथ रिपोर्ट’, निलंबित
निलंबित (Photo Credit- File Photo)

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) स्थित सरकारी नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College And Hospital) में बृहस्पतिवार को आईसीयू में इलाज करा रहे एक जीवित मरीज की गलती से ‘डेथ रिपोर्ट’ बना देने के मामले में दो डॉक्टरों को निलंबित किया गया है.

इस अस्पताल के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना (Dr. Navneet Saxena) ने ‘भाषा’ को बताया कि आईसीयू में भर्ती एक जिंदा मरीज की आज ‘डेथ रिपोर्ट’ तैयार करने के लिए एक जूनियर डॉक्टर सहित दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली के डॉक्टरों ने भी बंद किया काम, प्रतीकात्मक हड़ताल कर काम का किया बहिष्कार

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दूसरे मरीज के साथ इस मरीज की फाइल बदल गई थी, जिससे यह गलती हुई. जिस डॉक्टर ने यह डेथ रिपोर्ट बनाई उसकी हिन्दी कमजोर है और इस वजह से ऐसा हुआ . हालांकि, बाद में जिस मरीज की गलती से डेथ रिपोर्ट बना दी गई थी, उसके कहने से इस रिपोर्ट को सुधार कर ठीक कर दिया गया है.