PM मोदी के दौरे से महज 2 दिन पहले गोलियों की गूंज से थर्राया वाराणसी, 2 की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 68वां जन्मदिन मानने के लिए दो दिन बाद संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाने वाले है लेकिन इस बीच शुक्रवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा शहर गूंज उठा. इस गोलीबारी में 2 लोगों की मौत की खबर है.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 68वां जन्मदिन मानने के लिए दो दिन बाद संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाने वाले है लेकिन इस बीच शुक्रवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा शहर गूंज उठा. इस गोलीबारी में 2 लोगों की मौत की खबर है. वहीं इस वारदात से पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों में जुटी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक यह घटना दशाश्वमेध इलाके की है. जहां कपड़ा कारोबारी राकेश अग्रहरि और 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर रईस अहमद और उसके साथियों के बीच गोलीबारी हुई. जिसमें राकेश और रईस की गोलीब लगने से मौत हो गई. बता दें कि राकेश पर उसकी सौतेली मां की गोली मारकर हत्या का मामला चल रहा है और हाल ही में वह जेल से छूटकर आया था.
यह वारदात शुक्रवार शाम करीब 6 बजे शहर के भीडभाड वाले दशाश्वमेध इलाके में हुई. राकेश पर उसके घर के सामने ही हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की. बताया जा रहा है इस दौरान क्रॉस फायरिंग में रईस को भी गोली लग गई. लेकिन इसके बावजूद वह वारदात की जगह से लहूलुहान हालत में भाग निकला.
एसपी सिटी दिनेश सिंह के मुताबिक रईस घायलावस्था में भागने के बाद एक मस्जिद के अंदर जाते समय गिर गया. वह राकेश पर हमला करने के बाद बाइक से हेलमेट लगाकर भाग निकला था. वहीं राकेश अग्रहरी के कमर में असलहे की डोरी मिलने से भी इस बात की पुष्टि हो रही कि मौके पर क्रास फायरिंग हुई थी, लेकिन कोई हथियार मौके पर नहीं मिला है. पुलिस मामलें की जांच में जुटी है.