कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां शहर में एक निर्माणाधीन पुल (Under-Construction Bridge) का हिस्सा अचानक धराशायी हो गया. जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम पांच लोग घायल हो गए. पुल गिरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायरब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मौके पर राहत और बचावकार्य चल रहा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज देर शाम मुर्शिदाबाद में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से मलबे में दबकर दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को फ़ौरन मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घटना की वजहों का पता नहीं चल सका है. हालांकि कि घटना के सिलसिले में ठेकेदार पर केस दर्ज होना तय माना जा रहा है. अभी पुल के मलबे को हटाया जा रहा है. महाराष्ट्र के यवतमाल में दर्दनाक हादसा, वाहन पलटने से 7 की मौत 15 जख्मी
घटनास्थल की तस्वीर-
West Bengal: Two dead and five injured after a portion of an under-construction bridge collapsed in Murshidabad. Injured have been admitted to a hospital. pic.twitter.com/dvDXg8ZJE6
— ANI (@ANI) February 16, 2020
मौके पर फायरब्रिगेड और पुलिस के जवान राहत कार्य में जुटे हुए है. मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं हादसे की जगह पर आला अधिकारीयों के आने का सिलसिला जारी है. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
गौर हो कि बीते 4 जनवरी को पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत के एक हिस्से के ढह जाने से हड़कंप मच गया था. इसके मलबे से दो लोगों को निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया था. हादसे का शिकार हुई बर्धमान रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग काफी पुरानी थी. जब यह हादसा हुआ इमारत की मरम्मत का काम चल रहा था.