Chhatrapati Sambhaji Nagar Shocker: मां के साथ दोनों बच्चे गए खेत में, कुएं में डूबने से दोनों मासूमों की मौत, संभाजीनगर जिले की भयावह घटना

छत्रपति संभाजीनगर जिले में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें दो भाईयों के कुएं में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक फ़ैल गया है.

Photo Credit- Pixabay

Chhatrapati Sambhaji Nagar Shocker: छत्रपति संभाजीनगर जिले में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें दो भाईयों के कुएं में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक फ़ैल गया है. दोनों भाई अपनी मां के साथ खेत में गए हुए थे. छत्रपति संभाजीनगर जिले के पैठण तहसील के रजापुर शिवार में ये घटना हुई है.

जानकारी के मुताबिक़ छत्रपति संभाजीनगर के आडूल बुद्रुक के कृष्ण विट्ठल फणसे का राजापुर शिवार में एक खेत है. कृष्णा फणसे की पत्नी वर्षा फणसे और उनके दोनों बेटे प्रणव और जय आज सुबह अपने खेत पर गए थे.वर्षा फणसे खेत में सूखी तुअर के गट्ठे इकट्ठा कर रही थी. यही पर उनके दोनों बच्चे किनारे पर खेल रहे थे , इसी दौरान बच्चे बिना सुरक्षा दीवार के कुएं के पास चले गए. वहां खेलते समय 6 वर्षीय प्रणव और 9 वर्षीय जय कुएं में गिर गए. जिसके कारण दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. ये भी पढ़े:7 People Died in Fire: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में आग का तांडव, 2 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत- VIDEO

बच्चों की आवाज सुनकर कुएं की तरफ दौड़ पड़ी मां

बच्चे जैसे ही कुएं में गिरे चिल्लाते हुए बदहवास मां दौड़ पड़ी. शोर सुनकर आसपास के लोग भी कुएं के पास पहुंच गए. इसकी जानकारी तुरंत पाचोड पुलिस स्टेशन को दी गई. इसके बाद सहायक पुलिस निरीक्षक समेत पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से प्रणव का शव बाहर निकाला.

बड़े बेटे का शव नहीं मिलने से फायर ब्रिगेड की मदद ली गई

बड़े बेटे जय का शव नहीं मिलने से दोपहर तीन बजे फायर ब्रिगेड की टीम की मदद ली गई. प्रभारी विनायक कदम, फायरमैन रितेश कसूरे, छगन सलामाबाद, कमलेश सलामाबाद, विशाल गार्डे, रावसाहेब जाधव, रावसाहेब वाकले, रामदास राऊत ने कड़ी मेहनत कर कुएं की गाद में फंसे जय के शव को बाहर निकाला.इसके बाद शाम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम करने के बाद गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस घटना के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दोनों बेटों की मौत होने की वजह से परिवार के लोग सदमे में है.

 

Share Now

\