भारत-म्यामां सीमा पर मुठभेड़ में असम राइफल्स के दो सुरक्षाकर्मी मारे गए
सूत्रों ने बताया कि असम राइफल्स के चार जवान गोली लगने से घायल भी हो गये.
नगालैंड (Nagaland) में शनिवार को भारत-म्यामां सीमा (Indo-Myanmar Border) पर मौन इलाके में उग्रवादियों के एक समूह (Group of a Militants) के साथ मुठभेड़ में असम राइफल्स (Assam Rifles) के दो कर्मी मारे गये और चार अन्य घायल हो गये. सैन्य सूत्रों ने बताया कि दो वाहनों पर सवाल असम राइफल्स के एक कॉलम का सामना दोपहर करीब डेढ़ बजे एक आईईडी विस्फोट (IED Blast) से हुआ. विस्फोट के बाद असम राइफल्स के जवानों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी जिसमें दो कर्मी मारे गये.
सूत्रों ने बताया कि असम राइफल्स के चार जवान गोली लगने से घायल भी हो गये. उन्हें तत्काल उपचार मुहैया (Immediate Medical Treatment) कराया गया. अब वे स्थिर हैं. यह भी पढ़ें- इंफाल में दो बम धमाका, असम के तीन जवानों सहित चार लोग हुए घायल
मारे गये दो कर्मियों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) शामिल है.