Two Arrested In DU Murder Case: दिल्ली के साउथ कैंपस में आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर छात्र की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) के बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस के छात्र की हत्या करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है

गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 19 जून: दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) के बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस के छात्र की हत्या करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है इसकी जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी है हत्या सोमवार को की गई थी आरोपियों की पहचान बिंदापुर निवासी राहुल (19) और जनकपुरी निवासी हारून (19) के रूप में हुई है.

अधिकारी के मुताबिक, राहुल बीए प्रथम वर्ष का छात्र है जबकि हारून राहुल का दोस्त है लेकिन वह स्कूल छोड़ चुका है अधिकारी ने कहा, हमने इस घटना में शामिल दो और लोगों की भी पहचान की है रविवार को पुलिस को चरक पालिका अस्पताल से चाकूबाजी की घटना के संबंध में फोन आया. यह भी पढ़े: Noida Student Murder Case: छात्रा को लगी थी गोली, कॉलेज ने पुलिस को बताया कि कुत्ते ने काट लिया

फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि एक छात्र के सीने पर चाकू से वार किया गया है और उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया एक टीम भेजी गई और पता चला कि पश्चिम विहार निवासी निखिल चौहान (19) को भर्ती कराया गया है उसे आर्यभट्ट कॉलेज से लाया गया था.

पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि निखिल एसओएल में बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान का प्रथम वर्ष का छात्र था करीब सात दिन पहले कॉलेज में एसओएल के एक छात्र ने निखिल की गर्लफ्रेंड से बदसलूकी की थी अधिकारी ने कहा, रविवार को दोपहर करीब 12.30 बजे निखिल की गर्लफ्रेंड से बदसलूकी करने वाला वही छात्र अपने तीन साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल से मिला और उसके सीने में चाकू घोंप दिया.

Share Now

\