नागरिकता कानून पर बवाल: अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने कहा- हम अंधकार की ओर बढ़ रहे हैं
ट्विंकल खन्ना (Photo Credits: Instagram)

Citizenship Amendment Bill 2019: नागरिकता कानून को लेकर आए नए बिल का देशभर में विरोध किया जा रहा है. इस बिल को लेकर कई राजनीतिक पार्टी समेत कई संगठन और साथ ही कॉलेजों में भी विरोध देखने को मिला है. इस बिल को लेकर हाल ही में दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज (Jamia Millia Islamia College) में खासतौर पर बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला. मामला इतना गरमा गया कि दिल्ली पुलिस ने विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया और साथ ही अश्रु गैस का इस्तेमाल किया. ऐसे में अब एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने इस बिल का विरोध करते हुए छात्रों के साथ हुई हिंसा का पुरजोर विरोध किया है.

ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ट्वीट की फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा था कि रंग, जाति, धर्म जैसे सामाजिक निर्माणों के आधार पर भेदभाव करना मानवता की मौलिक और नैतिकता के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें: नागरिकता कानून का विरोध करके ‘सावधान इंडिया’ शो से बाहर हुए सुशांत सिंह, कहा- सच बोलने की मिली सजा

फोटो को शेयर करके उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ये पिछले हफ्ते की बात थी और अब हमारे छात्रों की आवाज को हिंसा के माध्यम से दबाकर हम अंधकार के गहरे गुफा की ओर बढ़ रहे हैं. मैं अपने इस धर्म निरपेक्ष और लोकत्रांत्रिक भारत के साथ खड़ी हूं जहां शांतिपूर्ण मतभेद रखना हमारा संवैधानिक अधिकार है."

आपको बता दें कि इससे पहले ट्विंकल के पति अक्षय कुमार ने जामिया मिलीया इस्लामिया कॉलेज में छात्रों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के एक वीडियो को लाइक कर दिया था.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने जामिया मिलिया प्रदर्शन के वीडियो को लाइक करने पर दी सफाई, कहा- ऐसे चीजों का सपोर्ट नहीं करता

इसके बाद अक्षय ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने इसे गलती से लाइक कर दिया था और फिर उसे उन्होंने डिसलाइक भी कर दिया क्योंकि वो भी इस तरह के कार्यों का समर्थन नहीं करते हैं.