Telangana Road Accident: ट्रक ने किया ओवरटेक करने का प्रयास, दो ऑटो रिक्शा पर गिरे रेलवे ट्रैक के रॉड, 7 की मौत, तेलंगाना के वारंगल में भीषण एक्सीडेंट(Watch Video )
तेलंगाना के वारंगल में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां वारंगल-मामुनुरु रोड पर एक ट्रक और ऑटो रिक्शा के दुर्घटनाग्रस्त होने से 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
![Telangana Road Accident: ट्रक ने किया ओवरटेक करने का प्रयास, दो ऑटो रिक्शा पर गिरे रेलवे ट्रैक के रॉड, 7 की मौत, तेलंगाना के वारंगल में भीषण एक्सीडेंट(Watch Video )](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/1-358911696-1.jpg)
तेलंगाना, वारंगल: तेलंगाना के वारंगल में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां वारंगल-मामुनुरु रोड पर एक ट्रक और दो ऑटो रिक्शा के दुर्घटनाग्रस्त होने से 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि ट्रक में रेलवे ट्रैक की लोहे की रॉड लोड थी और इस दौरान सड़क से दो ऑटो रिक्शा जा रहे थे, ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करने के चक्कर में जैसे ही ट्रक आगे निकला, ट्रक में रखे लोहे की रॉड का बैलेंस बिगड़ गया और रोड से जा रहे ऑटो रिक्शा पर गिर गई.
इतनी भारी भरकम रॉड ऑटो रिक्शा पर गिरने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई तो वही छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इस घटना में ऑटो रिक्शा पूरी तरह से चकनाचूर हो गए है. इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @TeluguScribe नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Siddipet Road Accident: तेलंगाना के सिद्दीपेट में दर्दनाक सड़क हादसा! कार और सरकारी बस की टक्कर में एक महिला की मौत, चार घायलों की हालत गंभीर (Watch Video)
ट्रक से ऑटो रिक्शा पर गिरी लोहे की रॉड
ट्रक में बांधी गई रॉड की रस्सी टूटने से हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ मामुनुरु बटालियन के पास से गुजर रहे ट्रक में उस समय भयंकर दुर्घटना हुई, जब लोहे की रॉड को बांधने वाली रस्सी टूट गई, जिससे भारी लोहे के ट्रैक सीधे पास से गुजर रहे दो ऑटोरिक्शा पर गिर गए. जिसके कारण मौके पर 7 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरनेवालों में चार महिला और एक बच्चे का भी समावेश था.
शराब के नशे में था ट्रक चालक
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था और इसीलिए उसने लोडेड ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया.पुलिस के मुताबिक़ पोट्टाकुटी के ओरुगल्लू नशे में था. जिसके कारण ये हादसा हुआ.सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर आला अधिकारियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.