हैदराबाद में लूटेरों के हौसले बुलंद, TRS सांसद नागेश्वर राव के बेटे से दिन दहाड़े लूट
टीआरएस सांसद के बेटे को चाकू से धमकाकर दो लोगों ने उससे 75,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराने का प्रयास किया. यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। खम्मम के सांसद एन नागेश्वर राव के बेटे एन पृथ्वी तेजा किसी तरह खुद को बचाने के लिए कार से बाहर कूद गए.
हैदराबाद: टीआरएस सांसद (TRS MP) के बेटे को चाकू से धमकाकर दो लोगों ने उससे 75,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराने का प्रयास किया. यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी. खम्मम के सांसद एन नागेश्वर राव (Nama Nageswara Rao) के बेटे एन पृथ्वी तेजा किसी तरह खुद को बचाने के लिए कार से बाहर कूद गए. यह घटना हैदराबाद में 30 जुलाई को हुई थी लेकिन मंगलवार (2 अगस्त) को सामने आई. पृथ्वी ने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने सुबह करीब साढ़े चार बजे उसे टोली चौकी पर कार रोकने के लिए कहा.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि लुटेरों ने वाहन में शराब पी और उसके साथ मारपीट की.इसके बाद उन्होंने उसे फोनपे के जरिए 75,000 रुपये ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया. शिकायत के अनुसार, बाद में हमलावरों में से एक ने कार को एसआर नगर की ओर मोड़ लिया. उसने सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को भी टक्कर मार दी. यह भी पढ़े: Gurugram Loot: गुरुग्राम में दिन-दहाड़े 1 करोड़ की लूट, आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 5 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
जब कार पुंजागुट्टा से जा रही थी, तब पृथ्वी कूद गया। कुछ दूर जाने के बाद दोनों हमलावर कार छोड़कर फरार हो गए. पृथ्वी की शिकायत पर पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.