नई दिल्ली: त्रिपुरा-मिजोरम सीमा (Tripura-Mizoram Border) पर आज पुलिस (Police) ने 12 आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि, 'वे इन आवारा कुत्तों को मिजोरम (Mizoram) में ले जा रहे थे. पुलिस द्वारा और दबाव बनाए जानें के बाद उन्होंने खुलासा किया कि मिजोरम में प्रत्येक कुत्ते की कीमत 2000 से 2500 रुपये के बीच है, क्योंकि वहां कुत्ते के मांस की अच्छी मांग है.
बता दें कि त्रिपुरा में इन दिनों सड़कों पर कुत्तों की संख्या बहुत तेजी से कम होती दिख रही है. इस कमी के पीछे नगर निगम नहीं बल्कि तस्करों का हाथ है. त्रिपुरा से कुत्तों की तस्करी पड़ोसी राज्य मिजोरम में धड़ल्ले से की जा रही है.
Tripura: Police arrested two persons from Tripura-Mizoram border with 12 stray dogs. Police say,"they were trafficking these dogs to Mizoram. During interrogation they revealed that in Mizoram each dog fetches between Rs 2000-2500 as dog meat has good demand." pic.twitter.com/YCKqoIV9Q1
— ANI (@ANI) December 29, 2019
इस दौरान पशु तस्कर निर्दयतापूर्वक त्रिपुरा से इन अबोध जानवरों को पकड़कर बोरों में भरकर मिजोरम ले जाते हैं. वहीं इनके भोकनें और चिल्लाने से किसी को पता न चल जाए इसके लिए वह इनके मुंह में बर्बरतापूर्व कपड़ा ठूंस देते थे.