Tripura Election Result 2023: चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 33 सीटों पर आगे, कांग्रेस और लेफ्ट की हालत बिगड़ी
BJP Tripura | PM Modi and Manik Saha (Photo: PTI)

अगरतला: त्रिपुरा में जारी मतगणना में बीजेपी फिलहाल 33 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार राज्य के सभी 60 सीटों पर चल रही मतगणना में बीजेपी को 33 सीटों पर और उसके सहयोगी आईपीएफटी को एक सीट पर बढ़त है. यानी बीजेपी गठबंधन फिलहाल राज्य में 34 सीटों पर आगे नजर आ रही है, हालांकि 60 सदस्यीय विधान सभा में सरकार बनाने के लिए 31 का आंकड़ा होना जरूरी है. CM Manik Saha जीत की ओर, बीजेपी ने फिर लहराया परचम.

वहीं लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन की बात करें तो सीपीएम फिलहाल 9 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है. यानी इस गठबंधन का आंकड़ा फिलहाल 14 तक ही पहुंचता नजर आ रहा है. बता दें कि त्रिपुरा में वोटों की गिनती जारी है. जल्द ही ये बात साफ हो जाएगी कि त्रिपुरा में किसकी सरकार बनेगी.

खबर लिखे जाने तक जो शुरुआती रुझाने सामने आए हैं, उनमें बीजेपी गठबंधन आगे चल रहा है. हालांकि पहले कांग्रेस-लेफ्ट से कांटे की टक्कर दिखाई दी थी लेकिन इस समय फिर उसकी हालत खराब हो रही है.

त्रिपुरा में कौन-कौन है मैदान में?

त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी और 81.1 फीसदी मतदान हुआ था. यहां बीजेपी और आईपीएफटी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. बीजेपी ने 55 सीटों पर चुनाव लड़ी है और आईपीएफटी 5 सीटों पर चुनाव लड़ा. वहीं बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए कांग्रेस और लेफ्ट ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. कांग्रेस ने यहां 13 सीटों पर अपने कैंडीडेट उतारे हैं और लेफ्ट ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा है. एक सीट पर कांग्रेस और लेफ्ट ने निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया है.