Tripura: रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बिजली के तारों के संपर्क में आने से रथ में लगी आग, 6 लोगों की मौत
रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा | Photo: Twitter

अगरतला: त्रिपुरा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में बड़ा हादसा हो गया. उनाकोटि जिले में बिजली के तारों के संपर्क में आने के कारण करंट लगने से दो बच्चों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है. जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बता दें कि कुमारघाट में जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा निकाली जा रही थी. रास्ते में रथ बिजली की हाई टेंशन तार से जा टकराया. इसके कारण उसमें करंट फैल गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के अनुसार, रथ लोहे का बना था. यात्रा के दौरान जब यह रथ ओवरहेड बिजली के तार के संपर्क में आया, तो इससे बिजली का प्रवाह हुआ और करंट लगने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उत्सव के दौरान, बड़ी संख्या में लोग उत्साहपूर्वक रथ खींच रहे थे. पुलिस ने कहा कि जुलूस के दौरान, रथ गलती से 133kv ओवरहेड केबल से संपर्क में आ गया और उसमें आग लग गई.

हादसे का Video

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट कर बताया कि वह अगरतला से ट्रेन में कुमारघाट जा रहे हैं और घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे, जहां दुखद घटना में कई लोगों की जान चली गई है.

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने ट्वीट किया, "एक दुखद घटना में, आज कुमारघाट में उल्टा रथ यात्रा के दौरान बिजली का करंट लगने से कई श्रद्धालुओं की जान चली गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इस कठिन समय में राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है."