नई दिल्ली: बहुविवाह और हलाला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रहीं डॉ समीना ने विपक्ष पर रोड़ा अटकाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी को चेतावनी दी है. समीना का कहना है कि महागठबंधन के नेता तीन तलाक संबंधी बिल में रोड़ा अटका रहे हैं. समीना ने कहा अगर राहुल गांधी इस बिल को पास कराने में सहयोग नहीं करेंगे तो मैं उनके घर बारात लेकर जाऊंगी.
मीडिया से बातचीत के दौरान समीना ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह बिल पास कराने में सहयोग नहीं करते तो इसका मतलब है कि वह शरिया कानून और बहुविवाह का समर्थन करते हैं. ऐसे में उन्हें तलाक पीड़ित चार महिलाओं से शादी करनी चाहिए तथा यदि राहुल गांधी ऐसा नहीं करते तो वे खुद बरात लेकर उनके घर जाएंगी.
समीना ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव तीन तलाक बिल पास नहीं होने दे रहे. संभर की मूल निवासी डॉ. समीना मंगलाव को बुलंदशहर के एक होटल में मीडिया से वार्ता कर रही थी.
बता दें कि समीना खुद दो बार तीन तलाक की पीड़िता रह चूकी है. उन्होंने और छह अन्य महिलाओं ने बहुविवाह, निकाह-हलाला को असंवैधानिक करार देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
इससे पहले पिछले महीने आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भी कांग्रेस पर जमकर निशान साधा था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कांगेस को मुस्लिमों की पार्टी कहने वाले कथित बयान को याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि क्या कांग्रेस तीन तलाक जैसे मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं का समर्थन करेगी.
एक याचिकाकर्ता की ओर पेश वरिष्ठ वकील मोहन परासरण ने अदालत से कहा कि 2017 में तीन तलाक को असंवैधानिक ठहराने के न्यायालय के फैसले के बाद ये दो मुद्दे रह गए थे और इसका हल नहीं निकला था. फिलहाल तीन तलाक बिल संसद में लंबित है.
एक मुस्लिम पति को एक से ज्यादा पति रखने का अधिकार है. निकाह हलाला के अंतर्गत, अगर तीन तलाक दी गई मुस्लिम महिला अपने पति के पास वापस जाना चाहती है, तो उसे एक अन्य मर्द से शादी करनी होगी, फिर उसे तलाक देना होगा और उसके बाद ही वह अपने पहले पति से शादी कर सकती है.