Karjat Shocker: कर्जत में ट्रिपल मर्डर! गर्भवती महिला के साथ ही पति और बेटे की हत्या, चिकन पाड़ा में हुई घटना

रायगढ़ जिले के कर्जत में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें ट्रिपल मर्डर किया गया है. एक गर्भवती महिला , उसका पति और बेटे की हत्या की गई है.

Symbolic picture

Karjat Shocker: रायगढ़ जिले के कर्जत में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें ट्रिपल मर्डर किया गया है. एक गर्भवती महिला , उसका पति और बेटे की हत्या की गई है. कर्जत तहसील के चिकन पाड़ा में ये मर्डर हुआ है. 35 वर्ष के शख्स, उनकी गर्भवती पत्नी और बेटे की धारदार हथियार से वार कर इनकी हत्या की गई. इस घटना के बाद कर्जत में खलबली मच गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया है.

जानकारी के मुताबिक़ मदन पाटिल , उनकी पत्नी अनीशा पाटिल और 8 साल के  बेटे विनायक पाटील की हत्या की गई है. सबसे पहले चिकन पाड़ा के नाले में लड़के का शव मिला. इसके बाद आसपास खोजबीन की तो बाकी के दोनों शव मिले. ये भी पढ़े :Ambernath Shocker: बिस्किट कंपनी में अपनी मां के साथ आएं तीन साल के मासूम की मशीन में फंसने से मौत, ठाणे जिले के अंबरनाथ एमआईडीसी की घटना

पुलिस के मुताबिक़ लड़के के माथे पर तो वही महिला की कनपटी पर धारदार हथियारों के जख्मों के निशान पाएं गए है. इस घटना में आरोपी अब तक अज्ञात है, इसके साथ ही इस हत्या का कारण अब  तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

 

Share Now

\