ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इन गाडियों के नंबर, समय और स्थान हो रहे हैं चेंज

भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन (Train) से सफर करते हैं. ऐसे में अगर रेल से संबंधित कोई सुचना जारी की जाती है तो यात्रियों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण होती हैं. इसी कड़ी में आज रेलवे ने देश में दस ट्रेनों के नंबरों में बदलाव किया है. ट्रेनों के बदले हुए नंबर इस साल अलग-अलग तारीख से लागू किए जाएंगे.

भारतीय रेल (Photo Credits: ANI)

भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन (Train) से सफर करते हैं. ऐसे में अगर रेल से संबंधित कोई सुचना जारी की जाती है तो यात्रियों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण होती हैं. इसी कड़ी में आज रेलवे ने देश में दस ट्रेनों के नंबरों में बदलाव किया है. ट्रेनों के बदले हुए नंबर इस साल अलग-अलग तारीख से लागू किए जाएंगे.

वहीं ट्रेन नंबर 12206/12205 देहरादून-नई दिल्ली-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस को कोटा से/तक यात्रा विस्तार किया जाएगा. 25 अगस्त से यह ट्रेन संशोधित समय/परिवर्तित नंबर के साथ नई दिल्ली स्टेशन के बजाय बारास्ता हजरत निजामुद्दीन होकर चलेगी.

बता दें कि ये ट्रेन 25 अगस्त से देहरादून से रात में 11.30 बजे की जगह रात 10.30 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन सुबह 10.40 कोटा पहुंचेगी.

देखें कहां कब पहुंचेगी-

हरिद्वार- मध्यरात्रि - 00.08 - 00.13बजे

रूड़की- मध्यरात्रि - 00.58 - 01.00बजे

मुजफ्फरनगर- मध्यरात्रि - 02.16 - 02.18बजे

मेरठ सिटी- तड़के सुबह - 02.58 - 03.00बजे

गाजियाबाद- तड़के सुबह - 03.48 - 03.50बजे

हजरत निजामुद्दीन- प्रात: - 04.35 - 04.50बजे

मथुरा- प्रात: - 06.38 - 06.40बजे

भरतपुर- प्रात: - 07.01 - 07.03बजे

गंगापुर सिटी- प्रात: - 08.08 - 08.10बजे

सवाई माधोपुर स्टेशन- प्रात: - 08.50 - 08.52बजे

वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 12205 कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस 26 अगस्त को कोटा से शाम 05.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रात:05.40 बजे देहरादून पहुंचेगी.

सवाई माधोपुर- शाम - 07.06 - 07.08बजे

गंगापुर सिटी- शाम - 07.48 - 07.50बजे

भरतपुर- शाम - 08.53 - 08.55बजे

मथुरा- रात्रि - 09.40 - 09.42बजे

हजरत निजामुद्दीन- रात्रि - 11.35 - 11.50बजे

गाजियाबाद- मध्यरात्रि - 00.28 - 00.30बजे

मेरठ सिटी- मध्यरात्रि - 01.08 - 01.10बजे

मुजफ्फरनगर- मध्यरात्रि - 01.47 - 01.49बजे

रूड़की- तड़के सुबह - 03.12 - 03.14बजे

हरिद्वार- तड़के सुबह - 03.55 - 04.00बजे

इन ट्रेनों का बदल रहा है नंबर-

- ट्रेन का नाम-प्रयाग घाट-हरिद्वार एक्सप्रेस

पुराना नंबर- 14115

नया नंबर- 14229

नया नंबर प्रभावी होने की तारीख-05.09.2019

- ट्रेन का नाम- प्रयाग घाट-हरिद्वार एक्सप्रेस

पुराना नंबर-14116

नया नंबर-14230

नया नंबर प्रभावी होने की तारीख-06.09.2019

- ट्रेन का नाम- प्रयाग घाट-बस्ती मारवाड संगम एक्सप्रेस

पुराना नंबर- 14117

नया नंबर- 14231

नया नंबर प्रभावी होने की तारीख- 07.06.2019

- ट्रेन का नाम- बस्ती-प्रयाग घाट मारवाड संगम एक्सप्रेस

पुराना नंबर- 14118

नया नंबर- 14232

नया नंबर प्रभावी होने की तारीख- 07.06.2019

- ट्रेन का नाम- इलाहाबाद-मणकापुर सरयू एक्सप्रेस

पुराना नंबर- 14125

नया नंबर- 14233

नया नंबर प्रभावी होने की तारीख- 13.05.2019

- ट्रेन का नाम- मणकापुर-इलाहाबाद सरयू एक्सप्रेस

पुराना नंबर- 14126

नया नंबर- 14234

नया नंबर प्रभावी होने की तारीख-13.05.2019

- ट्रेन का नाम- कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस

पुराना नंबर- 12205

नया नंबर- 12401

नया नंबर प्रभावी होने की तारीख- 26.08.2019

- ट्रेन का नाम- देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस

पुराना नंबर- 12206

नया नंबर- 12402

नया नंबर प्रभावी होने की तारीख- 25.08.2019

- ट्रेन का नाम- प्रयाग घाट-जौनपुर पैसेंजर

पुराना नंबर- 54107

नया नंबर- 54213

नया नंबर प्रभावी होने की तारीख- 13.05.2019

- ट्रेन का नाम- जौनपुर-प्रयाग घाट पैसेंजर

पुराना नंबर- 54108

नया नंबर- 54214

नया नंबर प्रभावी होने की तारीख- 13.05.2019

Share Now

\