Jaipur Shocker: जयपुर में वुशु खिलाड़ी की दर्दनाक मौत, चैंपियनशिप के दौरान आया हार्ट अटैक; चौंकाने वाला VIDEO वायरल
Photo- @mittal68218/X

Jaipur Shocker: राजस्थान के उभरते वूशु खिलाड़ी मोहित शर्मा की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वूशु चैंपियनशिप के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. 21 साल के मोहित जयपुर के डिस्ट्रिक्ट चैंपियन थे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शानदार फॉर्म में थे. लेकिन मैच के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और वे रिंग में धड़ाम से गिर पड़े.

जानकारी के अनुसार, जयपुर के कालवाड़ स्थित विवेक पीजी कॉलेज में पढ़ने वाले मोहित शर्मा तीन दिन पहले टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गए थे.

ये भी पढें: VIDEO: चलती बस में अचानक ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, यात्रियों ने CPR देकर बचाई जान, झारखंड के गढ़वा की घटना का वीडियो आया सामने

जयपुर में वुशु खिलाड़ी की दर्दनाक मौत

पहले राउंड में शानदार जीत दर्ज की थी

मोहित ने पहले राउंड में शानदार जीत दर्ज की थी और दूसरे राउंड में भी बढ़त बनाए हुए थे. लेकिन जैसे ही वह मैच के लिए रिंग में उतरे, अचानक मुंह के बल गिर पड़े. वहां मौजूद रेफरी और अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. तुरंत ही उन्हें मोहाली के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

'टूर्नामेंट में राजस्थान यूनिवर्सिटी की कोई भूमिका नहीं'

राजस्थान यूनिवर्सिटी खेल बोर्ड के सचिव डॉ. प्रमोद सिंह ने मोहित की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और बताया कि वह जयपुर के एक बेहतरीन वूशु खिलाड़ी थे. उन्होंने यूनिवर्सिटी लेवल पर शानदार प्रदर्शन कर यह मुकाम हासिल किया था. वहीं, टूर्नामेंट के आयोजक दीपक कुमार ने बताया कि मोहित पहले राउंड में जीत चुके थे और दूसरे राउंड में भी आगे थे, लेकिन मैच के दौरान अचानक गिर गए.

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव

मोहाली के एसएचओ कमल तनेजा ने बताया कि मोहित शर्मा का शव फिलहाल सिविल हॉस्पिटल, खरार, मोहाली की मॉर्च्युरी में रखा गया है. परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा.