Bhiwandi Suicide Case: महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 4 लोगों ने किया सुसाइड, मां ने तीन बेटियों संग लगाई फांसी

Bhiwandi Suicide Case: महाराष्ट्र के भिवंडी के फेणे पाडा इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी तीन बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली रही, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णदेव खराडे ने बताया, "भिवंडी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक महिला और उसकी तीन बेटियों के शव फंदे पर लटके पाए गए हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है."

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है, लेकिन आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी या घरेलू तनाव की स्थिति में मनोवैज्ञानिक सलाहकारों से संपर्क करें और ऐसी घटनाओं से बचें.