Is Share Market Open Today: गुड फ्राइडे पर थमा ट्रेडिंग का जोश, आज बंद रहेगा शेयर बाजार; जानिए अगले हफ्ते क्या होगा खास?
अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं या ट्रेडिंग करते हैं, तो आज का दिन आपके लिए थोड़ी राहत और थोड़ी तैयारी का मौका लेकर आया है.
Share Market Closed on Good Friday: अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं या ट्रेडिंग करते हैं, तो आज का दिन आपके लिए थोड़ी राहत और थोड़ी तैयारी का मौका लेकर आया है. क्योंकि आज शुक्रवार, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) दोनों बंद हैं. यानि आज किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी. इस हफ्ते शेयर बाजार वैसे भी कम दिनों के लिए खुला था. 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर बाजार बंद था, और अब 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी.
मतलब इस हफ्ते केवल 15 से 17 अप्रैल तक तीन दिन ही ट्रेडिंग हुई. इससे पहले 10 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण भी बाजार बंद था. इस तरह अप्रैल महीने में अब तक कुल तीन छुट्टियां हो चुकी हैं.
अगला बाजार बंद कब होगा?
आज न केवल शेयर बाजार बंद हैं, बल्कि MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) भी पूरी तरह बंद है. इसमें आज सुबह और शाम दोनों सेशन में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. आज कोई फंड या सिक्योरिटी का सेटलमेंट भी नहीं होगा.
अब सवाल ये उठता है कि अगला बाजार बंद कब होगा? तो उसका जवाब है, 1 मई (महाराष्ट्र दिवस) पर. इसके बाद 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 27 अगस्त (गणेश चतुर्थी) को भी शेयर बाजार बंद रहेंगे. अक्टूबर में सबसे ज्यादा छुट्टियां हैं. 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 21 अक्टूबर (दीवाली) और 22 अक्टूबर (बलीप्रतिप्रदा) की.
मार्केट का हाल?
बता दें, गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में अच्छा उछाल देखा गया. इसकी एक बड़ी वजह रही अमेरिका का कुछ प्रॉडक्ट्स पर टैरिफ (शुल्क) हटाना, जिससे भारत को राहत मिली. इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की अच्छी भागीदारी और सामान्य से बेहतर मॉनसून का अनुमान भी बाजार को मजबूती दे रहे हैं. खासकर बैंकिंग सेक्टर में काफी तेजी आई है, क्योंकि बड़े बैंकों ने डिपॉजिट रेट घटाई है, जिससे उनकी कमाई बढ़ सकती है.
हालांकि, सब कुछ पॉजिटिव नहीं है. आखिरी तिमाही के नतीजे कुछ कंपनियों के लिए कमजोर हो सकते हैं. खासकर जिनका बिजनेस एक्सपोर्ट पर आधारित है. अगले हफ्ते बाजार की चाल इस बात पर निर्भर करेगी कि कंपनियों के तिमाही नतीजे कैसे रहते हैं और उनके मैनेजमेंट क्या कहते हैं.
Disclaimer: Latestly.com पर व्यक्त किए गए विचार विशेषज्ञों के निजी विचार हैं. वेबसाइट या प्रबंधन इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. पाठकों को सलाह दी जाती है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लें.