US China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर तेज! ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर शी जिनपिंग ने बढ़ाया 84% तक आयात शुल्क

China Announcing 84% Tariff on U.S. Goods: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध एक बार फिर तेज हो गया है. चीन ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ यानी आयात शुल्क 84% तक बढ़ा दिया है, जो पहले 34% था. यह फैसला 10 अप्रैल से लागू होगा. चीन के इस कदम को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी का जवाब माना जा रहा है. ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में चीन से आने वाले सामानों पर 104% तक का आयात कर लगा दिया है, जो 9 अप्रैल से प्रभावी हो चुका है.

अमेरिका और चीन की ये टैरिफ लड़ाई अब एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग ठप होने की कगार पर है.

ये भी पढें: अमेरिका से बढ़ते तनाव के बीच शी ने पड़ोसी देशों के साथ चीन के संबंध सुधारने का संकल्प लिया

अमेरिका को चीन का दो टूक जवाब

चीन का अमेरिका को दो टूक जवाब

2024 में अमेरिका ने चीन को $143.5 अरब का सामान एक्सपोर्ट किया, जबकि चीन से $438.9 अरब का सामान इम्पोर्ट किया गया. अमेरिका की ओर से ये तर्क दिया गया कि टैरिफ पॉलिसी का मकसद फेंटेनिल जैसी घातक दवाओं की तस्करी को रोकना है, जो चीन, कनाडा और मैक्सिको जैसे देशों से अमेरिका में पहुंचती हैं.

लेकिन चीन इस पॉलिसी को सीधे व्यापार पर हमला मान रहा है और उसने अब दो टूक जवाब देने की नीति अपना ली है.

ग्लोबल मार्केट्स पर पड़ रहा असर

इस टैरिफ वॉर का असर ग्लोबल मार्केट्स पर भी दिख रहा है. अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 20% गिरकर बेयर मार्केट में चला गया है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी बुधवार को बेयर जोन में पहुंच गया, जबकि शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजारों में भी तेज गिरावट देखने को मिली है.

अब देखना होगा कि इस बढ़ते व्यापार तनाव के बीच दोनों देश बातचीत की मेज़ पर लौटते हैं या यह टकराव और भी बढ़ेगा.