Uttar Pradesh: मथुरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के गोवर्धन क्षेत्र में गांठौली बाईपास मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गया. दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार रात करीब दस बजे की है.

Uttar Pradesh: मथुरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, दो युवकों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

मथुरा, 18 जून : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जनपद के गोवर्धन क्षेत्र में गांठौली बाईपास मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गया. दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार रात करीब दस बजे की है. राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जनपद के कुम्हेर थाना क्षेत्र निवासी तोताराम पुत्र बालमुकुंद (36) व सैंथी गांव निवासी जगराम पुत्र थान सिंह (35) गोवर्धन से खाद लेने के लिए आए थे. उसी दौरान गांठौली गांव के बाईपास पर किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया कि टक्कर से ट्रैªक्टर पलट गया और उस पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए कुम्हेर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : पुलिसकर्मी बनकर 100 से अधिक लोगों के ठगने वाला पूर्व पत्रकार गिरफ्तार

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.


\