
Israel-Hamas War: इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच 6 दिन से जंग जारी है. दोनों तरफ से लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं. हमले में दोनों तरफ से अब तक करीब 3,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. गाजा में इजरायल बड़े पैमाने पर बमबारी कर रहा है. लेबनान से भी तनाव बढ़ने की आशंका जताई गई है. ऐसे में वहां रहने वाले भारतीयों की चिंता भी बढ़ गई है. इजरायल में इस समय करीब 18,000 भारतीय रहते हैं. इस घटनाक्रम पर पहली प्रतिक्रिया के तौर पर भारत सरकार ने 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया है. इसके जरिए इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जाएगा. हालात पर पैनी नजर रखी जा रही है. Israel-Hamas War: हमास के साथ जंग के बीच इजराइल के लिए चुनौती बन रहा लेबनान, सीरिया भी कर रहा हमला.
भारत ने युद्धग्रस्त इजराइल से अपने नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए ने ‘ऑपरेशन अजय’ (Operation Ajay) लॉन्च कर दिया है. जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर रहे हैं.’’ इजराइल में इस समय 18,000 भारतीय हैं. ऑपरेशन अजय के लिए भारतीयों का रजिस्ट्रेशन चल रहा है. पहली उड़ान आज (तेल अवीव से) शाम को रवाना होगी.
इजराइल में 18 हजार भारतीय
Israel-Palestine conflict | Total number of Indians currently residing in Israel is about 18,000. The registration of Indians for Operation Ajay is underway. The first flight will depart today (from Tel Aviv) in the evening: Sources
— ANI (@ANI) October 12, 2023
हमास का हर व्यक्ति हमारे लिए मुर्दा
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा कि हमास का प्रत्येक सदस्य अब ‘‘मुर्दा’’ है. नेतन्याहू ने यह बात देर रात टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कही. उन्होंने हमास की ओर से इजराइल पर किए गए आतंकवादी हमले के बाद इजराइली विमानों के गाजा की ओर बढ़ने के दौरान यह बात कही. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और शीर्ष विपक्षी नेता ने फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ युद्ध की निगरानी करने के लिए युद्धकालीन एकता सरकार बनाने का एक समझौता बुधवार को किया.
इजराइल की सरकार पर हमास के आतंकवादियों का सफाया करने का बेहद दबाव है. नेतन्याहू ने अपने संबोधन में लोगों पर ढाए गए जुल्मों को बयां किया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने लड़कों और लड़कियों को बंधे हुए देखा, उनके सिरों पर गोली मारी गई थी. पुरुषों और महिलाओं को जिंदा जला दिया गया. युवा महिलाएं के साथ दुष्कर्म किए गए और फिर उनकी हत्या कर दी गई. सैनिकों के सिर धड़ से अलग कर दिए गए.’’