Kal Ka Mausam, 4 November: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में बढ़ेगी ठंड, जानें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर कल बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. आइये जानते हैं कल देशभर में मौसम कैसा रहेगा.

Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 4 November: नवंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ती जा रही है. इसी बीच पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई राज्यों के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठिठुरन बढ़ने की आशंका जताई गई है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक आने वाले दिनों में तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. IMD ने 4 और 5 नवंबर 2025 को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना जताई गई है.

इसी के साथ, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर कल बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. आइये जानते हैं कल देशभर में मौसम कैसा रहेगा.

कल का मौसम दिल्ली-NCR

दिल्ली में कल आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह कोहरा और स्मॉग बढ़ेगा. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तक तक रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. धीमी हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता बिगड़ने की भी आशंका है.

कल का मौसम उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में चक्रवात मोंथा का असर खत्म हो चुका है. अगले एक सप्ताह तक बारिश की संभावना नहीं. सुबह धुंध और कोहरा रहेगा. दिन में मौसम साफ, तापमान सामान्य रहेगा.

कल का मौसम उत्तराखंड

उत्तराखंड में ठंड तेजी से बढ़ रही है. 4–5 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में बर्फबारी का अनुमान है. निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. 4000 मीटर से ऊपर भारी बर्फ गिरने की संभावना.

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भी बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर पहाड़ों पर दिखेगा. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कई इलाकों में वर्षा और बर्फबारी होगी. 40–50 km/h की तेज हवाओं का अनुमान है.

कल का महाराष्ट्र

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक मुंबई और कोंकण में बारिश जारी रह सकती है. इसके बाद, 6 नवंबर से मौसम में सुधार होने की उम्मीद है.

कल का मौसम पूर्वोत्तर भारत

अरुणाचल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान है.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. तटीय क्षेत्रों में समुद्र में उथल-पुथल जारी रहेगी.

कल का मौसम पंजाब और हरियाणा

पंजाब और हरियाणा में 4 नवंबर को हल्की बारिश की संभावना है. 5 नवंबर को कहीं-कहीं बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इससे मौसम में ठंडक भी बढ़ेगी.

Share Now

\