नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. दूसरी तरफ आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के लगातार बढ़ते दामों ने पहले ही आम जनता की कमर तोड़ रखी है. इसी बीच राजधानी दिल्ली से टमाटर (Tomato Price) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली (Delhi) में टमाटर 30-32 रुपये किलो होलसेल भाव में बिक रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार राजधानी दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत 30-32 रुपये किलो होलसेल रेट पर है. दिल्ली टमाटर एसोसिएशन के सचिव फजलु रहमान ने बताया कि हर जगह टमाटर खत्म हो गया है अभी सिर्फ हिमाचल के शिमला से टमाटर आ रहा है. इसलिए महीना डेढ़ महीना टमाटर के दाम अधिक रहने वाले हैं. यह भी पढ़ें-दिल्ली में जुलाई तक होंगे कोरोना के 5.5 लाख मामले? गृह मंत्री अमित शाह की खरी-खरी के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा- चीजें स्थिर हो रही हैं
ANI का ट्वीट-
दिल्ली: ओखला सब्जी मंडी में टमाटर के 30-32 रु. किलो होलसेल रेट पर फज़लु रहमान सचिव दिल्ली टमाटर एसोसिएशन ने बताया, "हर जगह टमाटर खत्म हो गया है अभी सिर्फ हिमाचल शिमला से टमाटर आ रहा है। महीना डेढ़ महीना टमाटर का रेट ज्यादा ही रहेगा।" pic.twitter.com/i6Gwo42Imm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2020
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल- डीजल के दामों में कमी नहीं आ रही है. इसी कड़ी में आज सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 0.05 रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं डीजल की कीमत 0.13 रुपए बढ़ी हैं.