आंध्र प्रदेश: TDP विधायक चिंतमनेनी ने टोल कर्मचारियों के साथ की बदसलूकी, मचा हंगामा, देंखे Video
दरअसल चिंतमनेनी बिना नंबर प्लेट और बिना एमएलए पास लगाये ही खाजा टोल गेट से अपनी कार को ले जाने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में टोल पर मौजूदा कर्मचारियों ने उसने गाड़ी का टोल देने को कहा. जिसके बाद वे कर्मचारियों पर आग बबूला हो गए. उनकी गाडी जब उन लोगों ने नहीं जाने दिया तो उन्होंने अपनी गाडी वही पर छोड़कर चले गए.
आंध्र प्रदेश के तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के विधायक चिंतमनेनी प्रभाकर अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहते है. एक बार फिर से वे विवादों में है. इस बार वे मगलगिरी मंडल परिधि के खाजा टोल गेट के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने को लेकर है. दरअसल चिंतमनेनी बिना नंबर प्लेट और बिना एमएलए पास लगाये ही खाजा टोल गेट से अपनी कार को ले जाने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में टोल पर मौजूदा कर्मचारियों ने उसने गाड़ी का टोल देने को कहा. जिसके बाद वे कर्मचारियों पर आग बबूला हो गए. उनकी गाडी जब उन लोगों ने नहीं जाने दिया तो उन्होंने अपनी गाड़ी वही पर छोड़कर चले गए.
आप इस वीडियो में देख सकते है टोल पर एक तरह उनकी कार खड़ी है और कार से आगे टोल के पास वे कर्मचारियों के साथ झगड़ रहें है. जब टोल के कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी को बिना टोल दिए जाने नहीं दिया तो उन्होंने अपनी कार को वीआईपी VVIP टोल पर ही छोड़ दिया. इसके बाद टोल पर ही खड़ी एक बस में सवार होकर वे चले गए. यह भी पढ़े: शर्मनाक! कांग्रेस नेता ने पार की बदजुबानी की सारी हदें, कहा- जिस मोदी के पिता का नाम कोई नहीं जानता, वो राहुल गांधी से हिसाब मांगते हैं
वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को लगने के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंची. पुलिस चिंतामनेनी से बातचीत करने का प्रयास किया. लेकिन विधायक ने पुलिस से कहा टोल के कर्मचारियों ने उनके साथ बदसलूकी की है. इसलिए उन्होंने अपनी गाडी वहां छोड़ दिया. दूसरी ओर चिंतमनेनी के इस तरह के बर्ताव की पूरे आंध्र प्रदेश में निंदा हो रही है.