TNDTE Tamil Nadu Diploma Exams 2020 Results Declared: तमिलनाडु पॉलिटेक्निक परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, tndte.gov.in पर देखें परिणाम

तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने Tamil Nadu Diploma Result 2020 यानि पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी कर दिया है. इच्छुक विद्यार्थी तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट tndte.gov.in पर जाकर अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

रिजल्ट (Photo Credits: Pixabay)

TNDTE Results 2020: तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय (TNDTE) ने Tamil Nadu Diploma Result 2020 यानि पॉलिटेक्निक (Polytechnic) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इच्छुक विद्यार्थी तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट  tndte.gov.in पर जाकर अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय TNDTE डिप्लोमा पॉलिटेक्निक परिणाम 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th सेमेस्टर के लिए जून में घोषित करता है, लेकिन इस बार देश में फैले कोरोना महामारी की वजह से अगस्त में जारी किया गया है.

तकनीकी शिक्षा निदेशालय, DOTE ने टीएनडीटीई डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक परिणाम 2020 अप्रैल सेमेस्टर (TNDTE Diploma/polytechnic result 2020 April semester) की घोषणा की है. इसके अलावा DOTE ने टाइपराइटिंग (इंग्‍ल‍िश और तमिल) के परिणाम और फरवरी 2020 में आयोजित किए गए एकाउंटेंसी एग्‍जाम के नतीजे को भी जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें- NEET-JEE Exam 2020: छात्रों को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का तोहफा, परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए की निशुल्क परिवहन की व्यवस्था

सूचना के अनुसार टाइपराइटिंग की परीक्षा में 1 लाख 98 हजार 7 सौ 85 छात्रों में से 1 लाख 22 हजार 4 सौ 30 छात्र पास हुए हैं. इसके अलावा अकाउंटेंसी में की परीक्षा में 4 सौ 50 छात्रों में से 119 छात्रों में सफलता हासिल की है.

Share Now

\