Titan की बड़ी अंतरराष्ट्रीय छलांग; दुबई की दमास ज्वेलरी कंपनी में होगी 67 फीसदी हिस्सेदारी
TItan

भारत की जानी-मानी घड़ी और ज्वेलरी निर्माता कंपनी Titan Company Ltd ने अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. टाइटन ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Titan Holdings International FZCO के माध्यम से दुबई स्थित दमास ज्वेलरी कंपनी (Damas LLC) में 67 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है. यह डील करीब 283 मिलियन डॉलर (1.04 अरब दिरहम) में हुई है.

इस अधिग्रहण के साथ ही टाइटन को संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सऊदी अरब, कतर, ओमान, कुवैत और बहरीन जैसे खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) के छह प्रमुख देशों में व्यापक उपस्थिति मिलेगी. अब तक टाइटन की Tanishq ब्रांड के तहत इन क्षेत्रों में 13 स्टोर और दो Mia by Tanishq स्टोर थे, लेकिन अब यह नेटवर्क और बड़ा होगा.

दमास: अरब संस्कृति और आधुनिक डिजाइन वाला ब्रांड

दमास की स्थापना 1907 में हुई थी, खाड़ी देशों की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांडों में से एक है. यह ब्रांड स्थानीय ग्राहकों के साथ-साथ प्रवासी भारतीयों में भी बेहद लोकप्रिय है. दमास के 146 स्टोर्स GCC क्षेत्र में फैले हुए हैं और यह ब्रांड अरबी वास्तुकला और लिपि से प्रेरित डिज़ाइन के लिए जाना जाता है.

ग्राफ मोनोब्रांड बिजनेस होगा बंद

इस डील के पूरा होने से पहले दमास का Graff Monobrand Franchisee बिजनेस बंद कर दिया जाएगा. साथ ही समझौते के अनुसार, टाइटन को 31 दिसंबर 2029 के बाद बची हुई 33% हिस्सेदारी भी खरीदने का विकल्प मिलेगा, जो वर्तमान में Mannai Corporation के पास है.

नए बाजार, नई रणनीति

टाइटन कंपनी के एमडी सी.के. वेंकटारमण ने कहा, “GCC और अमेरिका में Tanishq को स्थापित करने के बाद अब हमारा लक्ष्य वैश्विक बाजार में अन्य राष्ट्रीयताओं और संस्कृतियों तक पहुंचना है. दमास का अधिग्रहण इस दिशा में हमारी रणनीति को नया आयाम देगा.”