Tirupati Road Accident: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भीषण सड़क हादसा, RTC बस की बुलडोजर से टक्कर, 20-30 लोग जख्मी, देखें VIDEO
(Photo Credits Twitter)

Tirupati Road Accident: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भीषण हादसा हुआ है. आज सुबह तिरुपति में तेज रफ़्तार से जा रही RTC बस ने बुलडोजर से टक्करा गई. जानकारी के अनुसार यह हादसा तिरुपति ग्रामीण के गोल्लापल्ली के पास, नायडुपेटा-पुथलापट्टू रोड पर हुई. RTC बस तेरफ रफ़्तार से जा ही रही थी. इस बीच अप नियंत्रित होकर बुलडोजर से जा टकराई. टक्कर जोरदार होने की वह से बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे में 20 से 30 लोग घायल हुए हैं:

हादसे में करीब 20 से 30 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर लोगों का इलाज जारी है. हादसे के बाद वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

तिरुपति में भीषण सड़क हादसा: