हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: TikTok स्टार सोनाली फोगाट को BJP से मिला टिकट, कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई को देंगी टक्कर

महाराष्ट्र के साथ ही हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में चुनाव लड़ने वाले अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की तरफ से जारी लिस्ट में टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को प्रत्याशी बनाया गया है. उन्हें आदमपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है

टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Photo Credits YouTube

चंडीगढ़: महाराष्ट्र के साथ ही हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) हरियाणा में चुनाव लड़ने वाले अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की तरफ से जारी लिस्ट में टिक टॉक (TikTok) स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) को प्रत्याशी बनाया गया है. उन्हें आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur vidhansabha Seat) से टिकट दिया है. वे कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) को चुनाव मैदान में टक्कर देंगी. बता दें कि सोनाली फोगट वीडियो बनाकर TikTok पर अपलोड करती हैं. जिनके वीडियो को लाखों लोग फॉलो करते हैं

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने सबसे पहले 78 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. जिसके बाद बुधवार शाम को बीजेपी की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई. जिस लिस्ट में 12 लोगों का नाम था. जिसमें TikTok स्टार सोनाली फोगाट का नाम भी है. सोनाली फोगाट को बीजेपी से टिकट दिए जाने को लेकर उनके चाहने वालों में सचिन चतुर्वेदी नाम के शख्स ने ट्विट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि TikTok स्टार सोनाली फोगाट को उन्हें अपनी प्रतिभा के दम पर हरियाणा विधानसभा में टिकट मिला है. यह भी पढ़े: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके भूपिंदर सिंह हुड्डा आज भरेंगे नामांकन पत्र

बात दें कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा की सीटें है. जिन सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी. उसी समय नतीजों का ऐलान किया जाएगा. ज्ञात हो कि 2014 के विधानसभा चुनाव  में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटों पर जीत मिली थी और पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर को सूबे का मुख्यमंत्री बनाया था.

Share Now

\